scorecardresearch

Unique Marriage Hisar: एक साथ की 6 बेटे-बेटियों की शादी, दिखाई भाईयों में एकता की मिसाल.. समाज के लिए छोड़ा संदेश

हिसार में दो भाईयों ने अलग-अलग परिवार में अपने 6 बेटे-बेटियों की शादी ही है. उन्होंने इससे समाज में धन की बजट और एकता का संदेश दिया है.

Representative Image Representative Image

हिसार जिले के गांव गावड़ में दो भाइयों ने अपने छह बेटे-बेटियों की शादियां एक साथ की. आज के दौर में जहां समाज में जहां भाई-भाई छोटे कारणों से एक दूसरे से दूर हो जाते है और बैर बंध जाता है. वहीं एक साथ शादी करने से पूनिया परिवार ने एकता की मिसाल पेश की है. 

क्या है मामला
दरअसल पूनिया परिवार ने 18 और 19 अप्रैल को छह शादियां की है. इसमें दोनों भाइयों के बेटों की शादी 18 अप्रैल को थी. जबकि चारों बेटियों की शादी 19 अप्रैल को हुई. बता दें कि सभी शादी अलग-अलग परिवारों में हुई है.

आखिर क्यों किया ऐसा
रमेश हवलदार ने बताया कि हम सब बच्चों की शादी एक साथ करना चाहते थे. एक साथ शादी करने से न केवल धन की बचत हुई है बल्कि समाज में भाईचारे का संदेश भी गया है. भविष्य में आमजन भी महंगाई और समय की बचत के लिए इस तरह के फैसले ले सकता है.

सम्बंधित ख़बरें

गांव गावड़ की ढाणियों में रहने वाले राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया दोनों भाइयों ने अपने छह बेटे बेटियों की एक साथ शादी की है. राजेश पूनिया की दो बेटी कविता और प्रियंका है और बेटे का नाम संदीप है. अमर सिंह पूनिया ने अपनी बेटी मोनिका और प्रीति व बेटे संजय की शादी की है.

पूरा परिवार है शिक्षित
दोनों परिवार में से राजेश का बेटा गुरुग्राम की निजी कंपनी में कार्यरत है तो वहीं अमर सिंह पूनिया की बड़ी बेटी बड़वा के निजी स्कूल में शिक्षिका है. पूरा परिवार पढ़ा-लिखा है.

-प्रवीण कुमार की रिपोर्ट