scorecardresearch

China Fake Marriages: चीन में फेक मैरिज का ट्रेंड! महिला ने 7 साल में 20 बार की शादी, रोज की कमाई फेक मैरिज का ट्रेंड तक

चेंगदू शहर की रहने वाली 20 साल की काओ मेई का दावा है कि उसने पिछले 7 साल में 20 नकली शादियां की हैं. इससे एक दिन में वह 200 डॉलर तक कमाती हैं. चीन में 9 से 5 की नौकरी करने वालों की सैलरी से ये काफी ज्यादा है.

China Fake Marriages China Fake Marriages
हाइलाइट्स
  • ऐसे आया बिजनेस का आइडिया

  • परिवार को होती है नकली शादी की जानकारी

चीन में इन दिनों फेक मैरिज का ट्रेंड (Fake Marriage Trend) चल पड़ा है, जहां महिलाएं सामाजिक दबाव (Societal Pressures) ने निपटने के लिए नकली शादियां कर रही हैं. चेंगदू शहर की रहने वाली 20 साल की काओ मेई का दावा है कि उसने पिछले 7 साल में 20 नकली शादियां की हैं. इससे एक दिन में वह 200 डॉलर तक कमाती हैं. चीन में 9 से 5 की नौकरी करने वालों की सैलरी से ये काफी ज्यादा है.

ऐसे आया बिजनेस का आइडिया
महिला का दावा है कि वो खुद की पर्सनालिटी को किराए पर देकर अच्छी-खासी कमाई करती है. महिला को इस बिजनेस का आइडिया तब आया जब उसके एक दोस्त ने उसे नकली प्रेमिका बनाकर अपने माता-पिता से मिलाने का फैसला किया.  बिजनेस के इस मौके को समझते हुए महिला ने महसूस किया कि चीन में कई लोग पारिवारिक दबाव, डेटिंग और शादी को लेकर स्ट्रगल करते हैं. ऐसे में महिला कभी ब्राइड तो कभी प्रेमिका बनकर लोगों को सर्विस देती है. 

पिछले 7 सालों में 20 शादियां
त्योहारों के समय उसकी डिमांड बढ़ जाती है. काओ का कहना है कि वह किसी भी कानूनी झंझट में नहीं पड़ेगी. बस वह सेरेमनी में शामिल होगी. पिछले 7 सालों में महिला ने 20 शादियों में दुल्हन का किरदार निभाया है. आमतौर पर छुट्टियों के दिनों में उनकी सेवाएं ली जाती हैं, महिला डेटिंग से जुड़ी सभी जानकारियां पहले ही याद कर लेती है. कई बार तो शादी से पहले वो लड़के की फैमिली से भी मिलती है.

सम्बंधित ख़बरें

परिवार को होती है नकली शादी की जानकारी
महिला का दावा है कि कुछ माता-पिता तो अपने बेटों की नकली शादियां सिर्फ तोहफे लेने के लिए करते हैं और इस बात को मेहमानों से छिपाते हैं. महिला उन लड़कों से भी शादी करने का नाटक करती है जिनकी शादियां किसी वजह से टूट जाती है. काओ ने कहा कि एक बार उसे एक औरत ने बुलाया, जिसके बेटे की सगाई टूट गई थी. गांव में शादी की खबर पहले ही फैल गई थी. इसलिए बेइज्जती से बचने के लिए उन्होंने नकली शादी का सहारा लिया. चीन में ऐसे कई ऑनलाइन ग्रुप्स हैं जहां लोग इन्हें रेंट पर ले सकते हैं.