
कुंभनगरी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट खोला गया है. ये रेस्टोरेंट मीडिया सेंटर में है. पम्पकिन नाम के इस रेस्टोरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक देखने को मिलेगी. इस खास रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर किचन और फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट है.
एक साथ 25 लोग खा सकेंगे खाना
इस डबल डेकर बस के रेस्टोरेंट में एक साथ 25 लोग बैठ कर शुद्ध शाकाहारी व सात्विक खाने का लुत्फ ले सकते हैं. डबल डेकर बस फूड कोर्ट के फाउंडर मनवीर गोदारा ने बताया कि पम्पकिन ब्रांड की लांचिंग कुंभ मेले से की जा रही है. आने वाले समय में इसे काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धर्मिक स्थलों पर शुरू किया जाएगा.
उपवास का खाना भी मिलेगा
पम्पकिन में खाने का रेट आम श्रद्धालुओं के बजट के अनुसार रखा गया है. इस खास रेस्टोरेंट में खास मौके पर उपवास का खाना भी मिलेगा. मीडिया सेंटर में स्थापित में इस फूड कोर्ट में मीडिया कर्मियों को खाना रियायती दर पर मिलेगा. बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा.
आपको बता दें कि 50 लाख से अधिक कीमत की इस बस में रेस्टोरेंट खोला गया है, जिसमें श्रद्धालुओं की डिमांड के अनुसार शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा. इस खाने में प्याज लहसुन भी नहीं होगा.
सात्विक खाने का आनंद उठा सकेंगे श्रद्धालु
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में सूचना विभाग को पहली बार इस प्रकार की बस की सेवा मिली है. बस की कीमत 50 लाख रुपए है, मॉडिफाई करवाने के बाद इसकी कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए आंकी जा रही है. यहां पहुंचने वाला हर श्रद्धालु भी इस बस के साथ सात्विक खाने का आनंद और लुफ्त उठा रहे हैं.
-आनंद राज की रिपोर्ट