scorecardresearch

UP Police Podcast: 'Beyond The Badge' से युवा अफसरों को मिलेगा अनुभवियों का ज्ञान, साझा किए जाएंगे निजी किस्से

उत्तर प्रदेश पुलिस का पॉडकास्ट 'बियॉन्ड द बैज' युवा अफसरों के लिए बनेगा ज्ञान का भंडार. जान सकेंगे कि कैसे करें मुश्किल हालातों का सामना. वरिष्ठ अधिकारी के किस्सों से होंगे रूबरू.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में "बियॉन्ड द बैज" नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है. जिसका उद्देश्य पुलिस की चुनौतियों और अनुभवों को साझा करना है. यह पॉडकास्ट डीजीपी प्रशांत कुमार की पहल पर शुरू किया गया है और इसमें आईपीएस अधिकारी अपने अनुभवों को साझा करेंगे.

किसके साथ था पहला एपिसोड
पॉडकास्ट का पहला एपिसोड आईपीएस रवीना त्यागी, डीसीपी सेंट्रल लखनऊ द्वारा शूट किया गया था. जिसमें 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए आईपीएस एसएन साबत के साथ बातचीत की गई थी. इस पॉडकास्ट के माध्यम से, उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कार्यों और चुनौतियों को साझा करने का प्रयास कर रही है, जिससे लोगों को पुलिस के कार्यों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके.

क्या होगा आने वाले एपिसोड्स में
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक स्टेटमेंट में कहा गया कि इस पॉडकास्ट के आने वाले एपिसोड में सेवानिवृत्त और सर्विस कर रहे पुलिस कर्मियों से बातचीत की जाएगी. साथ ही उनके अनुभवों को जानने की कोशिश होगी कि किस प्रकार उन्होंने अपने विशेष प्रयासों के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस का सिर गर्व से ऊंचा किया.

सम्बंधित ख़बरें

आम जनता जानेगी पुलिस कर्मियों का निजी जीवन
इस पॉडकास्ट का एक मकसद यह भी है कि इसके माध्यम से आम जनता एक पुलिसकर्मी को उसकी वर्दी से अलग देखकर उसके निजी जीवन के बारे में भी जान सकें. ऐसा करने से लोग खुद को पुलिसवाले की जिंदगी से जोड़ सकेंगे. साथ ही जान सकेंगे कि किस प्रकार एक पुलिसकर्मी को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. इसमें लोगों को पुलिसकर्मियों को ऐसी कहानियां भी सुनने को मिलेंगी जो शायद अभी तक केवल उनके दिलों में ही रहीं हैं.

क्या है पॉडकास्ट का मकसद
पॉडकास्ट का मकसद है उन युवा अफसरों को प्रेरणा देना जिन्होंने विभाग अभी-अभी ज्वाइन किया है. अनुभवी अफसरों के अनुभव से वह काफी कुछ सीख सकेंगे और किस प्रकार कठिनाईयों का सामना करना है, वह यह भी जान सकेंगे. किसी भी प्रोफेशनल के लिए वर्क और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना जरूरी होता है. इस पॉडकास्ट के माध्यम से युवा अफसर इस बात के महत्व को जान सकेंगे और अपनी जिंदगी में इसे अपना सकेंगे.