scorecardresearch

यूपी में 5 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ हुई फरार, फोटो पोस्ट कर बताया- हमने शादी कर ली है

यह पूरा मामला बीते 5 अप्रैल का है. जब सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के महरिया गांव की रहने वाली गीता नामक महिला अपने 5 बच्चों व पति को छोड़कर घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई.

Siddharthnagar woman elopes with lover Siddharthnagar woman elopes with lover
हाइलाइट्स
  • 5 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ हुई फरार

  • पति का आरोप, 90 हजार नगद एवं घर के आभूषण लेकर हुई फरार

यूपी के सिद्धार्थनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 बच्चों की मां उसी गांव के रहने वाले 4 बच्चों के बाप के साथ भाग गई. और फेसबुक मे अपने प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो पोस्ट कर लोगों को अपनी शादी की जानकारी दी. फेसबुक पोस्ट के बाद दोनों परिवार के लोगों को इस मामले की जानकारी हुई है.

5 बच्चों व पति को छोड़कर घर फरार हुई महिला
यह पूरा मामला बीते 5 अप्रैल का है. जब सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के महरिया गांव की रहने वाली गीता नामक महिला अपने 5 बच्चों व पति को छोड़कर घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई. पति ने सोचा कि मायके चली गई होगी. लेकिन 3 दिन बाद अचानक उसे गांव के लोगों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी की एक शादी करने जैसी फोटो गांव के गोपाल नामक युवक के साथ फेसबुक में पोस्ट की गई है. जिसे देखकर महिला का पति श्री चंद परेशान हो गया. 

पैसे लेकर फरार हुई पत्नी
इसके 5 बच्चों में 4 बेटियां हैं व एक बेटा है. बड़ी बेटी की उम्र लगभग 19 साल है. तो वहीं छोटी बेटी की उम्र महज 5 साल है. श्रीचंद पहले मुंबई मे वडा पाव की दुकान में काम करता था. इधर कुछ दिनों से वह गांव मे मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा है. उसका कहना है कि मेरे घर से जो गहना व 90 हजार रुपये वह ले गई है वह हमें वापस कर दे बाकी हमें अब उससे मतलब नहीं है.

सम्बंधित ख़बरें

राखी बनाने का काम करता है प्रेमी
वहीं महिला का प्रेमी गोपाल पटवा के 4 बच्चे हैं, उसकी पत्नी ने बताया कि गोपाल भी मुंबई मे राखी बनाने का काम करता है. वह काफी दिनों से हमें खर्चा नहीं देता है. मैं एक निजी अस्पताल मे साफ सफाई का काम करके अपने बच्चों का पेट पाल रही हूं. मैं अभी तक सब सह रही थी लेकिन अब जब मेरे पति ने शादी कर ली है. तो हम लोगों को जायदाद में हिस्सा दे एवं भरण पोषण के लिए खर्च दे. उसका कहना है कि इस मामले को लेकर वह थाने गई थी लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी.

वहीं फरार होने वाली महिला के पति ने बताया कि मैंने थाने में शिकायत कि लेकिन न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही कोई देखने पूछने आया.

-अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट