scorecardresearch

परियों जैसी शादी का सपना, दोस्तों और रिश्तेदारों ने तोड़ा...इंतजार करती रह गई महिला शादी में कोई नहीं पहुंचा, दूल्हे के साथ दुखी मन से लिए फेरे

मैरी ने भी एक आम लड़की की तरह अपनी शादी के सपने सजाए थे. लेकिन वेडिंग डे पर मैरी के साथ जो हुआ उसे वो उम्र भर नहीं भूल पाएंगे.

US Bride Kalina Marie US Bride Kalina Marie
हाइलाइट्स
  • बुरे सपने से कम नहीं था वेडिंग डे

  • शादी के दिन टूट गए सारे सपने

हर लड़की का सपना होता कि उसकी शादी बड़े धूम-धाम से हो. जब वो अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे तो उसके दोस्त रिश्तेदार मुस्कुराते चेहरे के साथ उसका स्वागत करें. ऐसा ही एक सपना देखा अमेरिका की टिकटॉकर कलिना मैरी ने. मैरी ने भी एक आम लड़की की तरह अपनी शादी के सपने सजाए थे. लेकिन वेडिंग डे पर मैरी के साथ जो हुआ उसे वो उम्र भर नहीं भूल पाएंगे.

शादी के दिन टूट गए सारे सपने
अमेरिका के ओरेगन की रहने वाली मैरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ग्रूम शेन के साथ एक लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद शादी करने के लिए, हाथों पर हांथ डाले वेडिंग वेन्यू पर पहुंचती हैं. लेकिन जब वो वहां पहुंचती हैं तो देखती हैं कि उनकी शादी पर उनके कोई भी करीबी रिश्तेदार या दोस्त नहीं पहुंचे. 75 लोगों कि लिस्ट में केवल 5 लोग ही उनके लिए तालियां बजाते नजर आ रहे थे. जिसके चलते मैरी और उनके हस्बेंड अब भी सदमें में हैं. 

क्या है पूरी कहानी
मैरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, एंट्री करते वक्त उनका बेटा वहां उनके साथ आया और उन्हें गैलरी से अंदर ले कर गया. बैकग्राउंड में माइली साइरस का 'व्हेन आई लुक एट यू'  एंट्री सॉन्ग बज रहा था. मैरी ने बताया कि उन्होंने डिजिटली 45 लोगों को आमंत्रित किया था और पर्सनली 25 निमंत्रण भेजे थे. लेकिन जब वे वेडिंग वेन्यू पर पहुंचीं तो केवल 5 लोग ही मौजूद थे. पोस्ट शेयर कर मैरी ने लिखा कि 'पांच लोग ही आए'. ब्राइड मैरी ने इस क्लिप को TikTok पर शेयर किया, जहां इसे 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

नौ साल से थे साथ 
नौ साल से साथ रह रहे इस कपल ने जनवरी में शादी के लिए अनाउंस किया था. वे काफी समय से इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मैरी ने बताया कि, 'क्या तुम मजाक कर रहे हो? जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, हम वेडिंग वेन्यू के अंदर जाते हैं. और वहां कोई नहीं है. निमंत्रण दोपहर 1 बजे का था. मेरी मां ने मुझे दोपहर 1:15 पर बताया कि वहां कोई नहीं है. मेरे पति और मैं वहां पांच लोगों के साथ 2 बजे पहुंचे. जहां 40 लोगों के लिए हमने सब कुछ बंदोबस्त किया था लेकिन वहां गिनती के 5 लोग थे.

मैरी ने बताया क्या था उनका सपना
मैरी ने बताया कि कैसे उन्होंने शादी में 'हूटिंग और होलिंग' करने वाले लोगों से भरे एक वेन्यू पर जाने का सपना देखा था. लेकिन उन्हें खाली सीटों को देखकर बड़ा दुख हुआ. 'सारा खाना और ड्रिंक्स बर्बाद हो गए.' सारे टेबल और कुर्सियां खाली थे. मेरी शादी का हर पल मातम में बदल गया. हालांकि, न आने वाले लोगों को अपने खास दिन को बर्बाद नहीं करने देने के लिए कपल ने वहां मौजूद कुछ लोगों के साथ डांस करते हुए क्लिप शेयर की और पति-पत्नी के रूप में अपना पहला डांस किया. 

निराशा का करना पड़ा सामना
निराश होकर, मैरी ने खुद को संभालने का फैसला किया और शेन के साथ अपना पहला डांस करने के लिए डांसफ्लोर पर चली गईं. उनका कहना है कि, 'यह मुझे सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर क्यों? हमने क्या किया? क्या मैं इतनी बुरी इंसान हूं? मेरे पति ने ऐसा क्या किया कि उसे यह सब झेलना पड़ा?' क्या हम इतने भी जरूरी नहीं हैं कि लोग हमारी शादी में आएं'. वहीं मैरी ने शादी के कुछ दिनों बाद एक अपडेट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक्सेप्ट किया कि वे और उनके पति 'थोड़े शर्मिंदा हैं और अभी भी दुखी और वे अभी भी नाराज हैं.'

कौन हैं कलिना मैरी
बता दें कि, कलिना मैरी अमेरिका के ओरेगन की रहने वाली हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी शादी के दिन एक दिल दुखा देने वाली घटना के कारण सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं. उनकी कहानी TikTok जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. जहां उन्होंने खाली रिसेप्शन हॉल के वीडियो शेयर किए, जो एक बड़े मैरिज के उनके सपने से बिल्कुल अलग था. निराशा के बावजूद, कलिना आशावादी बनी रहीं और अपनी मां और बेटे सहित कुछ लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.