scorecardresearch

Murder Mystery: दफ्तर में करता था अपमानित इसलिए कर दी हत्या, इंस्टाग्राम रील देखकर पुलिस ने सुलझा दी कत्ल की गुत्थी!

पुलिस ने आरोपी रंजीत को पकड़ने के लिए एक साथ कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों रंजीत और नीरज वर्मा को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के पास से उस डंडे को भी बरामद कर लिया जिससे मारकर उन्होंने गोलू की हत्या की थी.

Murder Mystery solved (representative Image) Murder Mystery solved (representative Image)
हाइलाइट्स
  • पुलिस के सामने आरोपियों का कबूलनामा

  • डंडे से पीट कर की थी सहकर्मी की हत्या

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने कत्ल की एक गुत्थी को सुलझाने के लिए पीड़ित के इंस्टाग्राम की रील देखी, और उन्हीं रील से पुलिस को कातिल का सुराग मिल गया. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर कत्ल की न सिर्फ गुत्थी सुलझाई बल्कि दो आरोपियों को भी पकड़ लिया. 

दरअसल, दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में 7 जनवरी के दिन एक कॉल आई कि केशव पुरम थाना इलाके के रामपुर मोहल्ले में एक मकान के अंदर से बेहद तेज बदबू आ रही है. पुलिस की टीम जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई थी, वहां उन्हें एक बेहद सड़ी गली हालात में शव मिला. चेहरा काला पड चुका था, लेकिन वहां एक आधार कार्ड था जिस पर नाम गोलू उम्र 25 साल लिखा हुआ था. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पीड़ित की पहचान गोलू के रूप में ही हुई. इसके बाद पुलिस ने कत्ल की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करना शुरू किया. 

जांच के लिए बनाई टीम 
नॉर्थ वेस्ट जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पर एक टीम बनाई गई जिसने सीसीटीवी फुटेज की जांच की साथ ही साथ पीड़ित के मोबाइल फोन की जांच की. मोबाइल फोन की जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित गोलू के मोबाइल फोन में रंजीत नाम के एक उसके सहकर्मी के साथ कई सारी रील नजर आई. इसके बाद जब पुलिस ने रंजीत के बारे में पता करने की कोशिश की तो पता चला कि ना तो वह अपने घर पर मौजूद है और साथ ही साथ उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है. सीसीटीवी में पुलिस को रंजीत नजर भी आ गया इसके बाद पुलिस का शक रंजीत पर गहरा गया.

सम्बंधित ख़बरें

छापेमारी में पकड़े गए आरोपी
इसके बाद पुलिस ने आरोपी रंजीत को पकड़ने के लिए एक साथ कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों रंजीत और नीरज वर्मा को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के पास से उस डंडे को भी बरामद कर लिया जिससे मारकर उन्होंने गोलू की हत्या की थी.

पूछताछ और कत्ल की वजह
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गोलू के साथ एक टेंट हाउस में काम करते हैं और इसके पहले यह तीनों एक जूते की फैक्ट्री में भी साथ काम करते थे. दोनों ने पुलिस को बताया कि साथ में काम करते वक्त कई बार गोलू उन्हें अपमानित करता था, गालियां देता था और एक बार तो उसने मारपीट भी की थी जिसके बाद दोनों ने गोलू की हत्या की साजिश रची. 7 जनवरी को कमरे के अंदर इन्होंने गोलू के सिर पर डंडा मारकर गोलू की हत्या कर दी और फिर दोनों फरार हो गए. दिल्ली पुलिस आरोपियों के इन दावों की भी जांच कर रही है.

(हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट)