scorecardresearch

Kanpur: 30 साल के युवक से दादी को हुआ प्यार, प्रेमी संग हुई फरार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बुजुर्ग महिला 30 साल के युवक के प्यार में पड़ गई. दोनों घर से फरार हो गए. घरवाले बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत आएगी तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि ये बुजुर्ग महिला पहले भी ऐसा कर चुकी है.

Grandmother Love Story Grandmother Love Story

सच में इश्क और प्यार की कोई उम्र नहीं होती... चाहत का कोई मुकाम नहीं होता... किसी से दिल लगा तो क्या उम्र, क्या परिवार, कुछ नहीं दिखता. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला 30 साल के प्रेमी के साथ भाग गई. ये मामला बजरिया थाना इलाके का है. घरवालों ने बदनामी के डर से थाने में शिकायत तक दर्ज नहीं कराई है.

दादी को 30 साल के युवक से हुआ प्यार-
ये बुजुर्ग महिला दादी बन चुकी है. वो अपने से 20 साल छोटे लड़के के साथ घर से भाग गई. ये वाक्या 4 महीने पहले का है. शुरुआत में इसकी भनक किसी को नहीं लगी. घरवालों ने दादी को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की. लेकिन ज्यादा समय तक महिला मोहल्ले में नहीं दिखाई दी तो इसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई. अब मामले का खुलासा हुआ है.

पहले भी घर से भाग चुकी है महिला-
दादी के घरवालों का कहना है कि उसका चाल-चलन ठीक नहीं है. वो पहले भी भाग चुकी है. इस वजह से घरवाले काफी परेशान रहते हैं. बुजुर्ग महिला के बेटे का कहना है कि मुझे ऐसी मां को नहीं रखना है, जिससे हमारी बदनामी हो रही हो. जबकि महिला की सास का कहना है कि वह पहले भी एक बार भाग चुकी है. मैं अपने बेटे से कह दूंगी कि उसको घर में ना रखे. बुजुर्ग महिला के बेटे का कहना है कि मां मेरे पिता को तलाक दे दे तो अच्छा होगा. हम लोग उसके साथ नहीं रहेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आएगी तो हम कार्रवाई करेंगे. इस दादी की हर तरफ चर्चा हो रही है. हर कोई इस दादी के बारे में बात कर रहा है.

(रंजय सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: