scorecardresearch

Unique Wedding: दिल तो बच्चा है! 66 साल का दूल्हा, 57 साल की दुल्हन, वृद्धाश्रम में गूंजी शहनाई

उत्तर प्रदेश के आगरा में वृद्धाश्रम में 66 साल के बुजुर्ग ने 57 साल की महिला से शादी की. दोनों की मुलाकात एक महीने पहले हुई थी. 321 बुजुर्ग इस शादी के साक्षी बने. बुजुर्ग मुन्नालाल अपनी मां के साथ ओल्ड एज होम में रहते हैं, जबकि प्रमिला को दो बेटियों और पति की मौत हो चुकी है और वो वृद्धाश्रम में रहती हैं.

Unique Wedding Unique Wedding

प्यार किसी को भी और किसी भी उम्र में हो सकता है. ये लाइन उस वक्त पूरी तरह से सच साबित हुई. जब ओल्ड एज होम में दो बुजुर्गों ने एक-दूसरे को जीवन साथी मान लिया और दोनों की धूमधाम से शादी हुई. ये वाक्या उत्तर प्रदेश में आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम का है, जहां 66 साल के बुजुर्ग ने 57 साल की महिला से शादी रचाई. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवन में नई पारी की शुरुआत की.

66 साल का दूल्हा, 57 साल की दुल्हन-
आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में 66 साल के मुन्नालाल ने 57 साल की प्रमिला के साथ शादी की. दोनों बुजुर्गों को बुढ़ापे में अपनों ने ठुकरा दिया था और दोनों वृद्धाश्रम में रह रहे थे. लेकिन इनको क्या पता था कि ओल्ड एज होम में ही उनकी नई जिंदगी शुरू होने वाली है. मु्न्नालाल घोड़ी पर सवार होकर शादी करने पहुंचे. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और पिछली जिंदगी का दुख-दर्द भूलकर नए सफर पर निकल पड़े.

सजाया गया ओल्ड एज होम को-
ओल्ड एज  होम में पहले बार शहरनाई बजी. इसके लिए वृद्धाश्रम को पूरी तरह से सजाया गया था. आश्रम के मुख्य गेट पर फूलों की मालाएं लगाई गई थी. ढोल बज रहे थे. शेरवानी में 66 साल के मुन्नालाल घोड़ी पर पहुंचे, जबकि 57 साल की प्रमिला दुल्हन के लाल जोड़े में सुंदर लग रही थी.

सम्बंधित ख़बरें

एक महीने पहले हुई थी मुलाकात-
मुन्नालाल और प्रमिला की मुलाकात एक महीने पहले वृद्धाश्रम में हुई थी. पहले दोनों में बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया. इसके बाद मुन्नालाल ने आश्रम के संचालक को चिट्ठी लिखकर शादी की इच्छा जताई. अब दोनों ने शादी कर ली है.

दूल्हा और दुल्हन की कहानी-
मुन्नालाल जालौन के रहने वाले हैं और अपनी 90 साल की मां के साथ वृद्धाश्रम में रहे थे. उनकी फैमिली में मां के अलावा कोई नहीं है. उनके घर पर चाचा-ताऊ ने कब्जा कर लिया. मुन्नालाल ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपनी मां का गुजारा करता था. लेकिन जब वो काम पर जाता था, तब उसकी मां की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इस दौरान उनको रामलाल वृद्धाश्रम के बारे में पता चला. जिसके बाद दोनों वृद्धाश्रम आ गए. जबकि दुल्हन प्रमिला बुलंदशहर की रहने वाली हैं. बीमारी की वजह से उनके पति की मौत होग ई. उनकी दो बेटियां थीं, उनकी भी मौत हो गई. रिश्तेदारों ने उनको घर से निकाल दिया. प्रमिला एक महीने पहले वृद्धाश्रम आई थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात मुन्नालाल से हुई.