scorecardresearch

UP: यूपी के लखीमपुर में सामने आया अनोखा मामला, सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर ने 3 दिन बाद फिर बुलाया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. ये शख्स एक घायल सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा. डॉक्टर ने सांप का इलाज किया और 10 टांके लगाए. डॉक्टरों ने सांप को 3 दिन बाद फिर अस्पताल लाने को कहा है. कुंज बिहारी का कहना है कि नेवले ने इसे हमला कर घायल कर दिया है.

The snake was treated in Lakhimpur hospital The snake was treated in Lakhimpur hospital

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स एक सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा. इसके बाद डॉक्टर्स ने सांप का इलाज किया और उसकी जान बचाई. दरअसल सांप पर नेवले ने हमला कर दिया था. इस हमले में सांप बुरी तरह से जख्मी हो गया. सांप को 10 टांके लगे.

सांप को लगे 10 टांके-
लखीमपुर जिला पशु चिकित्सालय में सांप का इलाज किया गया. डॉक्टरों ने सांप का इलाज किया और 10 टांके लगाए. सांप को अस्पताल ले जाने वाले शख्स का नाम कुंज बिहारी है. कुंज बिहारी फूलबेहड़ ब्लाक के मुकुंदा गांव के रहने वाले हैं. कुंज बिहारी ने बताया कि गांव के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में एक सांप मिला था. सांप की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था और वह काफी दर्द में था. कुंज बिहारी तुरंत सांप को लखीमपुर जिला पशु चिकित्सालय ले गए और सांप का इलाज कराया.

मैं नहीं बचाता तो उसकी मौत हो जाती- कुंज बिहारी
खुद सांप का दोस्त मानने वाले कुंज बिहारी ने बताया कि इस सांप को किसी नेवले ने काटा है, जिससे उसकी रीड की हड्डी में फैक्चर आ गया था. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि अगर मैं इस सांप को नहीं बचाता हूं तो उसकी मौत हो जाएगी. इसलिए मैं उसे अस्पताल लेकर आया. मुझे खुशी है कि डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.

सम्बंधित ख़बरें

डॉक्टर ने 3 दिन बाद फिर बुलाया-
डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि सांप की हालत अभी ठीक है. उसे तीन दिन बाद फिर से अस्पताल लाने के लिए कहा गया है. हालांकि सांप को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लगेगा. आपको बता दें कि इस सांप को घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है. जिसकी लंबाई 12 फीट से लेकर 15 फीट तक होती है. ये सांप घोड़े से भी तेज दौड़ने की क्षमता रखता है. हालांकि ये सांप जहरीले नहीं होते हैं.

वीडियो वायरल-
कुंज बिहारी का सांप को अस्पताल पहुंचाने की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके साथ ही कुंज बिहारी का सांप के साथ अस्पताल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग कुंज बिहारी की इंसानियत की खूब तारीफ कर रहे हैं.
(अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: