scorecardresearch

AC Helmet for Traffic Police: चिलचिलाती धूप और गर्मी में ट्रैफिक पुलिस को राहत दे रहा है यह अनोखा हेलमेट

वड़ोदरा के ट्रैफिक के जवानो को एसी हेलमेट दिए गए है जिससे वह गर्मी में भी आराम से काम कर सके.

AC Helmet for traffic police AC Helmet for traffic police

वडोदरा की सडकों पर इन दिनों ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान एक अलग अंदाज से खड़े दिख रहे है. उनके हाथ में डंडा और सीटी के साथ-साथ सिर पर एक अलग तरह का हेलमेट दिख रहा है. यह अलग-सा दिखने वाला हेलमेट वाकई सबसे अलग है क्योंकि यह ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों को इस चिलचिलाती गर्मी में ठंडक दे रहा है. यह एक एसी हेलमेट है जिससे इसे पहनने वाले को गर्मी से आराम मिल सके. वडोदरा के ट्रैफिक के जवानो को एसी हेलमेट दिए गए है जिससे वह गर्मी में भी आराम से काम कर सके. 

गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड
इस बार गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुरू में ही वडोदरा में गर्मी का आंकड़ा करीब 40 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में, दोपहर में चिलचिलाती गर्मी में खड़े रहकर ट्रैफिक को रेगुलेट और मैनेज करना काफी मुश्किल है. इसे देखते हुए वडोदरा पुलिस दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल को बंद करने का निर्णय भी लेने वाली है. लेकिन जवानों को दोपहर में भी खड़ा रहना पड़ता है और ऐसे में, तेज धूप में ड्यूटी निभाते पुलिस के सिपाहियों की सेहत पर सवाल खड़ा होता है.  

IIM हैदराबाद का इनोवेशन
हालांकि, पुलिस की इस समस्या का हल IIM हैदराबाद के छात्रों ने निकाला. IIM हैदराबाद के छात्रों ने पिछले साल AC हेलमेट बनाया था. यह हेलमेट बैटरी से चलता है. एक बार चार्ज करने पर करीब 8 से 9 घंटे तक चलता है. ट्रैफिक के जवान के कमर पर बैटरी का पट्टा बंधा है और उसका केबल हेलमेट पर लगा है. जहां स्विच ऑन करते ही हेलमेट में लगा फैन शुरू हो जाता है और  ठंडक देने का काम करता है.

सम्बंधित ख़बरें

इस हेलमेट के बारे में जब वडोदरा पुलिस को पता चला तो उन्होंने ऐसे हेलमेट मंगवाने का तय किया. वडोदरा के 450 से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को यह हेलमेट दिया गया है. हेलमेट की मदद से जवान तेज धूप और लू में खड़े होकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं. 

(दिग्विजय पाठक की रिपोर्ट)