
वैलेंटाइन डे पर लोग प्यार का इजहार करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. जहां कुछ लोग वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए अपने पार्टनर को गुलाब और चॉकलेट दे रहे हैं वहीं कुछ तो ऐसे हैं जो अपने कारनामों से अपने पार्टनर को हैरान कर रहे हैं. ऐसे ही अजीबो गरीब कपल हैं जिनके बीच हुआ एग्रीमेंट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
पति-पत्नी का कलेश एग्रीमेंट
सोशल मीडिया पर एक कपल का कलेश एग्रीमेंट सामने आया है. इस एग्रीमेंट में कपल ने बार-बार होने वाली बहस से बचने और शादी में प्यार को फिर से पैदा करने के लिए दोनों पक्षों के लिए "घर के नियमों" का जिक्र किया है. इस एग्रीमेंट के तहत पति को खाने की टेबल पर ट्रेडिंग मार्केट, इंटीमेसी के दौरान प्रॉफिट लॉस पर बात न करने...9 बजे के बाद क्रिप्टो पर रिसर्च बंद करनी होगी. बीवी को माय ब्यूटी कॉइन बुलाना बंद करना होगा.
पत्नी के लिए रखी गई ये शर्तें
वहीं पत्नी के लिए पति ने जो शर्तें रखी हैं उनमें पति की अपनी मां से शिकायत, लड़ाई के बीच एक्स को लाना, महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट मंगाना बंद करना, देर रात स्विगी, जोमैटो से खाना ऑर्डर करना बंद करना होगा.
Agreement kalesh between husband and wife 😂💀 pic.twitter.com/tm7Km6VYkU
सम्बंधित ख़बरें
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 12, 2025
यूजर ने एग्रीमेंट की तस्वीर ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा, "मुझे किसी ने नहीं बताया कि शादी इतनी मुश्किल है. हमारी शादी के 2 साल बाद मेरी पत्नी ने मुझसे इस 'मैरिज एग्रीमेंट' पर साइन करने के लिए कहा. क्या करें दोस्तों?"
लोगों ने ऐसे लिए मजे
एग्रीमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह महाकाव्य है. मैं इस तरह के क्यूट कलेश को सपोर्ट करता हूं.'' एक यूजर ने लिखा, ''शुभम ने एग्रीमेंट पर साइन नहीं किए, क्या ट्रेडिंग पत्नी से ज्यादा जरूरी है.''
यह बहुत प्यारा है. इससे भी मज़ेदार बात यह है कि वो कैपिटल, ट्रेडिंग और सेक्रेटरी को ब्यूटीकॉइन, क्रिप्टोकॉइन बोलता है. एक यूजर ने लिखा, ट्रेडर की शादी ट्रेडर से ही होनी चाहिए. प्रॉफिट डबल होगा.
इस एग्रीमेंट को तोड़ने वाले को कपड़े धोने, टॉयलेट की सफाई, किराने की खरीदारी जैसे घर के काम तीन महीने तक अकेले करने होंगे.