scorecardresearch

Professional Boyfriends: इस देश में माता-पिता को खुश करने के लिए रेंट पर बॉयफ्रेंड लेती हैं लड़कियां, इसके लिए खर्च करती हैं हजारों रुपये

रेंटल बॉयफ्रेंड के ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने खास भूमिका निभाई है. यहां पर कई ऐसे ग्रुप हैं जहां महिलाएं रेंटेड बॉयफ्रेंड ढूंढ सकती हैं और उन्हें किराए पर ले सकती हैं.

Vietnam Adults Are Hiring Partners On Rent Vietnam Adults Are Hiring Partners On Rent
हाइलाइट्स
  • किराए पर लड़कियां ले रही बॉयफ्रेंड

  • चीन में भी है रेंटेड बॉयफ्रेंड का चलन

हम सभी एक ऐसा पार्टनर चाहते हैं जिसके साथ हम सारी जिंदगी गुजार सकें. कई बार परिवार के प्रेशर में आकर लोग अपने लिए पार्टनर की तलाश करने लगते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि कोई लड़की परिवार के प्रेशर में आकर बॉयफ्रेंड ही किराये पर रख ले. जीहां सुनने में ये बात अजीब जरूर लग सकती है लेकिन सच है. वियतनाम में पार्टनर किराए पर लेने का ट्रेंड चल रहा है.

दरअसल यहां की लड़कियां परिवार और रिश्तेदारों को खुश करने और उनकी देखभाल के लिए किराए पर पार्टनर हायर कर रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां बढ़ती जिम्मेदारी, सोशल प्रेशर और करियर बनाने के चलते लड़कियां शादी जैसे बंधन से दूर भागती हैं. यंग लड़के और लड़कियां घरवालों के प्रेशर में आकर ऐसा कदम उठा रहे हैं. 

मिन्ह थू ने बताया क्या है कारण
नाम दीन्ह की रहने वाली 30 साल मिन्ह थू ने बताया कि उन्होंने परिवार के प्रेशर में आकर रेंटल बॉयफ्रेंड हायर किया था. पांच सालों से अपने करियर पर ध्यान देने के कारण वे कोई बॉयफ्रेंड नहीं बना पाई और एक समय के बाद उनके माता-पिता जोर देने लगे. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया, वे न्यू ईयर के मौके पर घर पर रेंटेड बॉयफ्रेंड ले आईं. इस रेंटेड बॉयफ्रेंड को मिन्ह थू ने वियतनामी डोंग या यूं कह लें कि कई हजारों रुपये दिये. मिन्ह थू ने बताया कि, 'जिस दिन वो मेरे घर आया, उसने मेरी मां को खाना बनाने में मदद की और मेरे रिश्तेदारों से बातचीत की. मैंने काफी समय के बाद उन्हें खुश देखा था.'

ठीक मिन्ह थू की तरह कान्ह गॉक को भी रेंटल बॉयफ्रेंड का ऑप्शन सही लगा. कान्ह गॉक 30 साल की कामकाजी महिला हैं. गॉक कभी भी किसी भी रिश्ते में नहीं रही थीं, हालांकि परिवार के प्रेशर में आकर गॉक ने किराये पर एक बॉयफ्रेंड हायर किया. गॉक ने इस बॉयफ्रेंड से अपने परिवार को मिलवाया. जिसके बाद से गॉक के पेरेंट्स उनसे काफी खुश रहते हैं.

लोगों को पसंद आ रहा ये ट्रेंड
वियतनाम के लोगों के लिए ये बिजनेस कई दिक्कतों का समाधान बन गया है. 25 साल के हुय तुआन ने बताया कि उन्होंने फेक बॉयफ्रेंड बनने को अपना बिजनेस बना लिया है. वे कई साल से ये काम कर रहे हैं. वे कैजुअल डेट से लेकर फैमिली फंक्शन तक, अपने कस्टमर की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं. जिसके लिए वे ट्रेनिंग भी लेते हैं. तुआन ने बताया कि मुझे जिम जाना पड़ता है, गाना सीखना पड़ता है, खाना बनाना पड़ता है, तस्वीरें लेनी पड़ती हैं और कई क्लाइंट की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वो सब सीखना होता है जो सामने वाले को चाहिए. जिसके लिए दो घंटे की कॉफी डेट या शॉपिंग आउटिंग में आम तौर पर 100,000 से 200,000 वियतनामी डोंग यानी कि लगभग $10-$20 मिलते हैं, वहीं फैमली मीटिंग में लगभग 1 मिलियन वियतनामी डोंग मिलते हैं.

रिस्क से भरा है ये ट्रेंड
लोगों का मानना है कि ये काम जोखिम भरा और टेंपरेरी है, जो कि आगे चलकर बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. ये परिवार के लोगों के बीच खटास पैदा कर सकता है और परिवार के लोग आपके प्रति अपना विश्वास भी खो सकते हैं. इसके अलावा वियतनाम में किराए पर पार्टनर लेना कानूनी तौर पर सुरक्षित नहीं है, खासकर महिलाओं को इसका ध्यान रखना चाहिए. 

सोशल मीडिया का है खास योगदान
रेंटल बॉयफ्रेंड के ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने खास भूमिका निभाई है. यहां पर कई ऐसे ग्रुप हैं जहां महिलाएं रेंटेड बॉयफ्रेंड ढूंढ सकती हैं और उन्हें किराए पर ले सकती हैं. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि महिलाओं में दिन ब दिन ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर एक यूजर ने लिखा है कि 'करियर के बिना शादी करने पर कई दिक्कतें आती हैं, किराए पर पार्टनर लेना दोनों के लिए फायदेमंद है. इससे आपके माता-पिता खुश होते हैं और आप पर प्रेशर में नहीं रहते हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा कि,'मैं सोच भी नहीं सकता कि पेरेंट्स को ये जानने पर कितना दुख होगा कि ये सब झूठ था.'

चीन में भी है रेंटेड बॉयफ्रेंड का चलन
बॉयफ्रेंड को किराए पर लेने का ट्रेंड केवल वियतनाम तक ही सीमित नहीं है. चीन में, जहां लगातार शादियों में कमी हो रही है. यहां भी लोग त्योहारों के दौरान किराए पर बॉयफ्रेंड हायर करना पसंद करते हैं.

यह स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है, यामिनी GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.