scorecardresearch

Viral Love Story: 8 महीने की चैटिंग, फिर हजारों किमी का सफर, गांव के चंदन से मिलने आई अमेरिकी गर्लफ्रेंड

सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी वायरल हो रही है. जिसमें एक अमेरिकी महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय करके आंध्र प्रदेश आ गई. लड़का एक छोटे से गांव का रहने वाला है. अब के कपल शादी करने की तैयारी में हैं. महिला तलाकशुदा है और उसकी एक बेटी भी है.

Viral Love Story Viral Love Story

अमेरिकी महिला और भारतीय लड़के की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों की स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. महिला अमेरिका में फोटोग्राफर है, जबकि लड़का आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव का रहने वाला है. लड़की अपने प्यार से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर दूर से चली आई. दोनों की लव स्टोरी की चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर मोहब्बत-
अमेरिकी महिला जैकलिन और चंदन की पहली बार बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई. फिर बार-बार दोनों बात करने लगे. कुछ समय बाद दोनों का तरफ चैटिंग से वीडियो कॉल तक पहुंच गई. दोनों को प्यार हो गया. दोनों 14 महीने तक बातचीत करते रहे. इसके बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया. जैकलीन अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए भारत आने का फैसला किया.

ब्वॉयफ्रेंड से मिलने भारत आई अमेरिकी महिला-
जब जैकलिन हजारों किलोमीटर का सफर तय करके आंध प्रदेश पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार किया. जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हैं. इसके अलावा वीडियो में दोनों की बातचीत भी दिखाई गई है. जैकलिन और चंदन शादी करने की तैयारी में हैं.

सम्बंधित ख़बरें

चंदन से 9 साल बड़ी है जैकलिन-
अमेरिका में रहने वाली जैकलिन फोरेरो एक फोटोग्राफर है. वो तलाकशुदा महिला हैं, उनकी एक बेटी भी है. आंध प्रदेश के रहने वाले चंदन जैकलिन से 9 साल छोटे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल लव स्टोरी-
जैकलिन और चंदन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर इनके पोस्ट को लाखों लोग देख रहे हैं. जैकलिन लगातार अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ वीडियो पोस्ट कर रही हैं. एक वीडियो को 34 मिलियन लोगों ने देखा है. जबकि एक वीडियो को 17 मिलियन लोगों ने देखा है. 
सोशल मीडिया पर इनके पोस्ट पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो हमारी कहानी जैसी है! हम भी इंस्टाग्राम पर मिले थे और 7 महीने बाद मैं शादी के लिए इंडिया आ गई थी. कई लोग इस जोड़ी को सबसे सुंदर बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: