कहते हैं अगर किसी को अपने इतिहास और विरासत के बारे में जानना है तो उसे म्यूजियम का रुख करना चाहिए. अगर आप भी म्यूजियम जाने का प्लान बना रहे हैं तो 18 से 20 मई तक जाना सबसे बेस्ट है. सबसे अच्छी बात म्यूजियम में जाने के लिए आपको कोई एंट्री फीस भी नहीं देनी होगी. जी हां, आप फ्री में म्यूजियम के अंदर जा सकेंगे. देश के संस्कृति मंत्रालय ने खुद इसकी घोषणा की है. ये फैसला इंटरेनशनल म्यूजियम डे को देखते हुए लिया गया है. बता दें, 18 मई को हर साल दुनियाभर में इंटरनेशनल म्यूजियम डे बनाया जाता है.
संस्कृति मंत्रालय के अंदर आने वाले सभी म्यूजियम फ्री
आपको बताते चलें, आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर संस्कृति मंत्रालय ने कहा है कि 16 मई से 20 मई 2022 तक उनके अंडर आने वाले सभी म्यूजियम में एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी. इन म्यूजियमों में नेशनल म्यूजियम (नई दिल्ली), नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट (नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु), इलाहाबाद म्यूजियम (प्रयागराज), इंडियन म्यूजियम (कोलकाता), विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (कोलकाता), सालार जंग म्यूजियम (हैदराबाद) और साइंस सिटी और नेशनल कॉउंसिल ऑफ़ साइंस म्यूजियम के अंतर्गत आने वाले सभी सेंटर्स फ्री रहेंगे. बता दें, ये भारत भर में 24 जगहों पर हैं.
पहली बार कब मनाया गया था ये दिन?
दरअसल, 18 मई, 1977 को पहली बार इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाया गया था. जब इसकी शुरुआत की गई थी तब इसका मकसद लोगों को अपनी धरहरों के प्रति जागरूक करना था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 18 मई, 1983 को एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें हर साल इस दिन को मनाने के लिए कहा गया था.
घर बैठे करें ऑनलाइन टूर
अगर आप गर्मी की वजह से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर पर आराम से बैठकर भी म्यूजियम का लुत्फ़ उठा सकते हैं. गूगल पर कई सारे म्यूजियम का ऑनलाइन टूर भी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि आपको ऑनलाइन म्यूजियम टूर करने के लिए कोई टिकट भी नहीं देना होगा. आप एकदम फ्री म्यूजियम देख सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं.