जरा सोचिए आप एक कंपनी में कितने समय तक काम कर सकते हैं? पांच साल? दस साल? चलिए 15 साल या 20 साल? ब्राजील के वाल्टर ऑर्थमैन (Walter Orthmann) ने एक ही कंपनी में 84 साल और 9 दिनों तक काम करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उनका नाम अब गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. अपनी कंपनी से वे 84 साल पहले, 17 जनवरी, 1938 में जुड़े थे और 2022 तक वहां उन्होंने काम किया.
1938 में की थी कंपनी जॉइन
आपको बता दें, वाल्टर ऑर्थमैन ने 17 जनवरी 1938 को एक शिपिंग अस्सिटेंट के रूप में काम करना शुरू किया था. तब वे केवल 15 साल के थे. ब्राजील के सांता कैटरीना के एक छोटे से शहर ब्रुस्क में उनका जन्म हुआ है. घर में आर्थिक तंगी के कारण, उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था.
वाल्टर का मानना है कि नौकरी करने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि यह आपको उद्देश्य, प्रतिबद्धता और दिनचर्या की भावना देता है. पचास के दशक में, उन्होंने देश भर में यात्रा करना शुरू किया और उन्हें अलग अलग स्थानों और संस्कृतियों के लोगों से मिलने का मौका मिला.
अप्रैल में मनाया है अपना 100वां जन्मदिन
आपको बता दें, 19 अप्रैल 2022 को वाल्टर ऑर्थमैन 100 साल के हो गए. उन्होंने अपना बर्थडे अपने कलीग, दोस्तों और परिवार के साथ मनाया है.
वे कहते हैं, "मैं ज्यादा प्लान्स नहीं बनाता, न ही कल की ज्यादा परवाह करता हूं. मुझे बस इस बात की परवाह है कि कल एक और दिन होगा जिसमें मैं जागूंगा, उठूंगा, व्यायाम करूंगा और काम पर जाऊंगा. आपको वर्तमान में व्यस्त होने की जरूरत है , अतीत या भविष्य में नहीं.
गौरतलब है कि वाल्टर ने 2019 में बनाया 81 साल और 85 दिनों वाला अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.