scorecardresearch

इस बच्ची की याददाश्त है कमाल की, दो साल की उम्र में Indian Book of Records में दर्ज हुआ नाम

पश्चिम बंगाल के एक इंजीनियर की बेटी का नाम India Book of Records में शामिल हुआ है. यह बच्ची मुश्किल से दो साल की है लेकिन इसकी याददाश्त कमाल की है.

नन्हीं इशिता नन्हीं इशिता
हाइलाइट्स
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ बच्ची का नाम

  • दो साल की उम्र में याद हैं 100 से ज्यादा देशों का राजधानी

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की रहने वाली एक नन्हीं सी बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. क्योंकि इस बच्ची की याददाश्त अद्भुत है. इस बच्ची का नाम है इशिता और इसकी उम्र मुश्किल से दो साल है. पर दो साल की उम्र में ही इशिता वह कमाल कर रही है जो कई बार बड़े-बड़े लोग भी नहीं कर पाते हैं. 

याद हैं 100 से ज्यादा देशों का राजधानी

इशिता के पिता हरिशंकर मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में कार्यरत हैं और मां शंपा गृहिणी हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी की याददाश्त बहुत तेज है. जब वे अपनी बड़ी बेटी को पढ़ा रहे होते थे तब इशिता ने यह सब सुना. और धीरे-धीरे उन्हें अहसास हुआ कि इशिता को सब कुछ याद रहता है. 

इशिता को 100 से अधिक देशों की राजधानियों के नाम, भारत के सभी राज्यों के नाम, विभिन्न फलों और जानवरों के नाम भी याद हैं. वह पहेलियों में भी अच्छी हैं. अपनी बेटी की इस स्किल को देखने औप परखने के बाद ही उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ऑनलाइन आवेदन किया. 

India Book of Records में दर्ज हुआ नाम

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज हुआ नाम 

आवेदन करने के कुछ समय बाद इशिता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. बाद में उनके घर के पते पर एक प्रमाण पत्र, पदक और कई अन्य सामान भी आए. इशिता की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता और आस-पड़ोस के लोग खुश हैं.

(निर्भीक चौधरी की रिपोर्ट)