
चीन में 35 साल के एक प्रोफेसर ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड कैसी होनी चाहिए? उसमें क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए? इस प्रोफेसर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई यूजर्स इस प्रोफेसर की आलोचना कर रहे हैं तो कई यूजर्स इसका समर्थन कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि उस प्रोफेसर ने अपनी गर्लफ्रेंड में क्या-क्या खूबियां चाही है.
एसोसिएट प्रोफेसर हैं 35 साल के लू-
35 साल के लू झेजियांग यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर ने एक मैट्रीमोनियल चैट ग्रुप में अपनी ड्रीम गर्लफ्रेंड का क्राइटेरिया बताया. एसोसिएट प्रोफेसर का गर्लफ्रेंड वाला क्राइटेरिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने इसे लड़कियों के लिए अपमानजनक बताया है. कई यूजर्स ने तो प्रोफेसर के खिलाफ यूनिवर्सिटी से कार्रवाई की मांग कर डाली.
लू की 1.17 करोड़ की सलाना इनकम-
प्रोफेसर लू 175 सेंटीमीटर लंबे हैं. जबकि उनका वजन 70 किलोग्राम है. उन्होंने चीन की टॉप यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इतना ही नहीं, प्रोफेसर लू सालाना 1.17 करोड़ रुपए कमाते हैं. प्रोफेसर लू एक समृद्ध फैमिली के इकलौते बेटे हैं. जबकि लू को खेल और फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट में इंटरेस्ट है.
कैसी होनी चाहिए गर्लफ्रेंड-
एसोसिएट प्रोफेसर लू साल 2000 के बाद पैदा हुई लड़कियों को डेट करना चाहते हैं. इसके अलावा लू ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड 165-171 सेंटीमीटर लंबी होनी चाहिए. इसके साथ ही वो पतली और सुंदर भी होनी चाहिए. लड़की अच्छी दिखने वाली होनी चाहिए. कम खर्चीली और घर के काम में अच्छी होनी चाहिए. इतना ही नहीं, लू ये भी चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड ऐसी हो, जो दुनिया की टॉप 20 यूनिवर्सिटी में से किसी में पढ़ाई की हो.
लू की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल-
एसोसिएट प्रोफेसर लू की गर्लफ्रेंड वाला क्राइटेरिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स लू की आलोचना कर रहे हैं. उनकी डिमांड को सेक्सिस्ट और गलत बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि लू की सोच पुराने जमाने की है. यह महिलाओं के प्रति गलत नजरिए को दिखाती है. हालांकि कई लोगों ने प्रोफेसर लू का समर्थन किया है और उनका कहना है कि लू को अपना जीवनसाथी चुनने का पूरा हक है.
जब सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ा तो झेजियांग यूनिवर्सिटी ने इसपर प्रतिक्रिया दी. यूनिवर्सिटी ने 17 मार्च को एक बयान जारी किया खुद को इससे अलग कर लिया है.
ये भी पढ़ें: