scorecardresearch

हाथों से नहीं छूट पा रही थी सिगरेट, तो खुद के ही सिर को किया जाल में कैद.. जाल की चाबी है केवल पत्नी के पास

सिगरेट की लत ना केवल इंसान की जिंदगी को बर्बाद करती है बल्कि उसे संगे-संबंधी भी उससे परेशान रहते हैं. इस लत को छोड़ने के लिए तुर्की के एक शख्स ने अपनाया अतरंगी आइडिया.

किसी भी चीज़ की लत बुरी होती है. फिर चाहे वह शराब की लत हो या सिगरेट पीने की. सिगरेट पीने की लत इतनी ज्यादा बुरी होती है कि लोग सिगरेट की शुरुआत को केवल एक से करते हैं लेकिन जब लत लग जाए, तो पूरा पैकेट तक पी जाते हैं. 

कई लोग केवल इसी जद्दोजहद में लगे रहते कि कल से सिगरेट नहीं पिएंगे. शायद आखिरी सिगरेट कहकर वह उसे बुझाते है, लेकिन क्योंकि आदत लग चुकी होती है वह सिगरेट छोड़ नहीं पाते.

26 साल सिगरेट के साथ
2013 में एक खबर बाहर आई कि तुर्की का एक शख्स करीब पिछले 26 सालों से सिगरेट पी रहा है. उसने कई प्रयास किए सिगरेट की लत को छोड़ने के, लेकिन उसके प्रयास असफल साबित हुए. इस शख्स का नाम है इब्राहिम यूसल. वह हर साल कुछ खास मौकों पर सिगरेट को छोड़ देता था लेकिन वह ज्यादा दिन अपनी लत से दूर नहीं रह पाता.

सम्बंधित ख़बरें

लत छोड़ने का अनोखा तरीका
लोग सिगरेट को छोड़ने के तरह-तरह के प्रयास करते हैं, लेकिन जो कदम इब्राहिम में अखतियार किया वह अन्य लोगों के कदमों के काफी आगे था. उसने अपनी इस बुरी आदत को छोड़ने के लिए खुद को सिर को एक लोहे के गेंद नुमा जाम में बंद कर लिया. और ताला लगाकर चाबी बीवी को देदी. 

क्या छोड़ पाया सिगरेट
युवक की इस प्रकार की तस्वीर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी वायरल हुई. लेकिन आज तक इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि इब्राहिम सिगरेट पीने की लत को छोड़ पाया भी है या नहीं. इब्राहिम ने खुद के सिर को लोहे के जाल में बंद करने का फैसला 2013 में लिया था. और केवल खाना खाने के लिए ही उसकी बीवी चाबी से जाल को खोलती थी.