scorecardresearch

Ajab Gajab: बारातियों का खाना पड़ गया कम तो बिना निकाह के वापस लौट गई बारात! मामला पहुंचा थाने, फिर जो हुआ...

यह मामला चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र का है. यहां मोहम्मद हनीफ ने अपने ही गांव के एक लड़के से अपनी बेटी का निकाह तय किया था. सब तैयारियां भी हो चुकी थीं. जब बाराती निकाह के लिए पहुंचे तो उनकी मेहमान नवाज़ी की गई. लेकिन खाना कम पड़ने के आरोप के कारण सारा मामला बिगड़ गया.

Indian Wedding Indian Wedding

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां शादी में खाना कम पड़ जाने के कारण बारात ऐसे ही वापस लौट गई. लड़की पक्ष के लोगों ने मामले की पुलिस में शिकायत कर दी. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस जब तक मामले पर हस्तक्षेप करती तब तक लड़के के घर वालों ने उसकी कहीं और शादी करवा दी थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कम पड़ा खाना, लौट गई बारात
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद हनीफ की बेटी का निकाह गांव के ही रहने वाले मेहताब नाम के युवक से 22 दिसंबर 2024 को होना था. शादी की दोपहर बारात लड़की वालो के यहां पहुंच गई. लड़की वालों ने अपनी क्षमता के अनुसार बारातियों का स्वागत सत्कार भी किया. 

जब लड़की वाले बारातियों को खाना खिला रहे थे तब लड़के पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके लिए खाना कम पड़ गया है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी होने लगी. लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन बाराती अपनी जिद पर अड़े रहे. लिहाजा बारात बिना निकाह के ही वापस लौट गई. यही नहीं, कुछ ही देर बाद मेहताब की शादी उसके परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार की लड़की से कर दी. 

सम्बंधित ख़बरें

शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा लड़की पक्ष
जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. लड़की वालों का कहना था कि बारात में करीब 200 लोग आए थे और उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार उनका स्वागत सत्कार किया. लेकिन खाना कम पड़ने का बहाना बनाकर लड़के वालों ने बवाल खड़ा कर दिया और बिना शादी किए वापस चले गए. 

लड़की वालों का आरोप था कि उन्होंने दहेज में 1.60 लाख रुपए भी दिए हैं. लड़की के परिजन इस मामले को लेकर चंदौली के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आदित्य लांगहे के पास भी पहुंचे थे. इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी लांगहे ने जांच के निर्देश दिए. इसके बाद मुगलसराय कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और बातचीत की. 

पुलिस ने करवाई सुलह
बातचीत के दौरान पुलिस और दोनों पक्षों के तरफ से मौजूद गणमान्य लोगों की मौजूदगी में 25 दिसंबर को दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौता हो गया. इसके तहत लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष से ली गई दहेज की रकम वापस कर दी. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत को वापस ले लिया. और समझौता पत्र भी लिख दिया कि अब वह किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते.