scorecardresearch

गर्मी की छुट्टियों में है घूमने की प्लानिंग? इन टिप्स की मदद से आप भी सस्ते में बुक कर सकते हैं फ्लाइट की टिकट

अगर आप भी कम प्राइस पर टिकट बुक करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से बुकिंग चीपेस्ट प्राइस पर हो सकती है.

cheapest flight cheapest flight
हाइलाइट्स
  • क्या है टिकट बुक करने का सही समय

  • आपको अपना टिकट कब खरीदना चाहिए?

क्या आप स्प्रिंग ब्रेक में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं? और फ्लाइट की टिकटों के प्राइस देखकर थोड़े परेशान हैं? अगर आप फ़्लाइट बुक करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप अपने खर्चे बचाने के लिए चीपेस्ट फ्लाइट भी देखें. इससे पहले कि आप अपनी टिकट बुक कर लें हम यहां आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्लाइट की सस्ती टिकट बुक कर पाएंगे. 

लेओवर फ्लाइट बुक करें
Google के अनुसार, वीकेंड के बजाय हमेशा वीक डेज में ट्रैवल का प्लान करें. सोमवार और बुधवार के बीच फ्लाइट की टिकट 12% से 20% सस्ती होती हैं. रविवार ट्रैवल के लिए सबसे महंगा दिन हो सकता है. अगर आपके पास एक्स्ट्रा टाइम है तो नॉनस्टॉप फ्लाइट चुनने के बजाय लेओवर फ्लाइट बुक करके भी आप लगभग 20% बचा सकते हैं.

आपको अपना टिकट कब खरीदना चाहिए?
यदि आप वीकेंड के बजाय मंगलवार और गुरुवार के बीच टिकट बुक करते हैं तो कीमतें पिछले पांच वर्षों में औसतन केवल 1.9% सस्ती हुई हैं. महंगी टिकट खरीदने से बचने के लिए अपनी यात्रा की प्लानिंग के बाद ही टिकट बुक कर लें. डेट नजदीक आने का इतंजार न करें. अगर आप यात्रा से कुछ दिन पहले का टिकट कराएंगे तो वो आपकी काफी महंगा पड़ सकता है. हाल ही में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि ट्रैवलिंग से 47 दिन पहले फ्लाइट टिकट बुक करने से आपको सबसे सस्ता हवाई किराया हासिल करने में मदद मिलती है.

क्या है टिकट बुक करने का सही समय
स्प्रिंग ब्रेक: मार्च और अप्रैल में डोमेस्टिक ट्रैवल के  लिए कम से कम 59 दिन पहले टिकट बुक कर लें. गर्मी की छुट्टियां आ रही हैं, इसलिए अभी फ्लाइट की टिकट बुक करने का सबसे सही समय है. जुलाई या अगस्त में शुरू होने वाली घरेलू यात्राओं के लिए इन दिनों टिकट सस्ते में बुक हो सकती है. थैंक्सगिविंग के दौरान टिकट के दाम सबसे कम होते हैं.  इसके अलावा बुकिंग करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका टिकट नॉन रिफंडेबल है या फिर रिफंडेबल. आमतौर पर फ्लाइट टिकट की कीमत उड़ान से पहले अंतिम दो सप्ताह में बढ़ जाती हैं और इसलिए इस समय सीमा पर आपको ज्यादा ख्याल रखना चाहिए.