scorecardresearch

लड़के ने रिलायंस को बेचना चाही वेबसाइट, अंबानी की कंपनी ने किया मना... अब कहानी में आया नया मोड़! जानिए कौन हैं दुबई के Jainam और Jivika, जिन्होंने खरीदी Jio Hotstar वेबसाइट

करीब एक हफ्ता पहले तक दिल्ली में रहने वाला युवक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को यह वेबसाइट एक करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा की रकम में बेचना चाहता था. कंपनी इसके लिए राजी नहीं हुई. अब यह वेबसाइट दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका ने खरीद ली है.

Jainam Jivika Jainam Jivika

कुछ दिन पहले दिल्ली के एक युवा ने 'जियो हॉट्स्टार' की वेबसाइट का डोमेन खरीदकर रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ से इसके बदले करीब एक करोड़ रुपए की रकम मांगी थी. रिलाइंस ने उसे यह रकम देने से मना कर दिया था और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आया है. दुबई के रहने वाले दो बच्चों ने यह वेबसाइट खरीद ली है और अब रिलाइंस को इसके लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

क्या है पूरा मामला?
इस मामले की तह तक जाने से पहले यह समझ लेते हैं कि किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर चलाने के लिए एक डोमेन की जरूरत होती है. मिसाल के तौर पर, जीएनटी टीवी का डोमेन GNTTV.com है. जब आप गूगल पर या अपने कंप्यूटर के सर्चबार में यह डोमेन डालेंगे तो आप जीएनटीटीवी की वेबसाइट पर आ जाएंगे. 

जब दिल्ली के रहने वाले एक गुमनाम सॉफ्टवेयर डेवलपर को पता चला कि रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ हॉटस्टार को खरीदने वाली है तो उसने दिमाग के घोड़े दौड़ाए. कुछ समय पहले जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'सावन' को खरीदकर जियोसावन (Jiosaavn.com) डोमेन ले लिया था. उसे उम्मीद थी कि इस बार भी जियो को एक डोमेन चाहिए होगा इसलिए उसने जियो हॉटस्टार (Jiohotstar.com) डोमेन खरीद लिया. 

सम्बंधित ख़बरें

इस युवक ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन वेबसाइट पर जारी एक चिट्ठी में लिखा कि वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहता है. जिसके लिए उसे करीब एक करोड़ रुपए की जरूरत है. रिलायंस ने उसकी मदद करने से साफ मना कर दिया. युवक ने 24 अक्टूबर को वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि रिलायंस अब कानूनी कार्रवाई करेगा. युवक को मालूम नहीं था कि वह अब क्या करे. लेकिन यहीं से कहानी में ट्विस्ट आया.

जब तस्वीर में आए नए किरदार....
घटना के दो दिन बाद 26 अक्टूबर को वेबसाइट अपडेट हो गई. अब इस वेबसाइट पर लिखा है कि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई (Dubai, UAE) के रहने वाले जैनम और जीविका (Jainam and Jivika) ने 'बदलाव लाने के मिशन के साथ' यह वेबसाइट खरीद ली है. उन्होंने बताया कि वे दोनों हाल ही में भारत गए थे जहां लोगों ने उन्हें तोहफों और डोनेशन के जरिए बहुत सारा प्यार दिया. 

उन्होंने इसी डोनेशन का एक हिस्सा इस्तेमाल कर 'दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर की मदद करने के लिए' यह डोमेन खरीद लिया है. अब वह भारत में अपनी 'सेवा यात्रा' की तस्वीरें और वीडियो इस वेबसाइट पर डालेंगे. साथ ही अगर कोई उनका यह मिशन आगे बढ़ाना चाहता है तो वह उनसे यह वेबसाइट खरीद सकता है. 

कौन हैं जैनम-जीविका?
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले जैनम-जीविका आम बच्चे नहीं हैं. जेजे फनटाइम (JJ Funtime) के नाम से इन दोनों का एक यूट्यूब चैनल भी है. जिसपर ये खिलौनों की अनबॉक्सिंग करने के अलावा और भी वीडियो डालते हैं. इस चैनल पर अब तक करीब 600 वीडियो पोस्ट की जा चुकी हैं. और सबस्क्राइबर काउंट 1.18 लाख है. 

वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार ये दोनों दिल्ली के उस गुमनाम सॉफ्टवेयर डेवलपर को वेबसाइट की रकम अदा कर चुके हैं. रिलायंस की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं होगा. देखना दिलचस्प होगा कि भारत के बाहर रहने वाले इन भाई-बहनों के इस कदम के खिलाफ यह कंपनी क्या करती है.