दिल्ली के यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी को मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. जोरावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो तेज रफ्तार कार से नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. घटना के समय उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.
15 सेकेंड के इस वीडियो में एक दूसरे व्यक्ति को कार चलाते देखा जा सकता है जबकि जोरावर पीछे बैठा है. वह शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' का एक सीन रीक्रिएट कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में, जोरावर सिंह और एक अन्य व्यक्ति गोल्फ कोर्स रोड पर गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वेब सीरीज के डायलॉग बोलते हुए कार के बूट से करेंसी नोट फेंक रहे हैं.
दर्ज हुई FIR
वीडियो जब वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल उठाया कि क्या लोगों की जान जोखिम में डालकर इस तरह से वीडियो शूट किए जा सकते हैं. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जोरावर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 279 (गलत तरीके से गाड़ी चलाना या सवारी करना), 283 (सार्वजनिक रास्ते या नेविगेशन की लाइन में खतरा या बाधा), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत सुशांत लोक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों ने इस वीडियो को बनाने में नकली नोटों का इस्तेमाल किया है.
कौन है जोरावर कलसी?
जोरावर सिंह कलसी 24 साल का दिल्ली के तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. वह पेश से एक यूट्यूबर है और काफी मशहूर है. कलसी के यूट्यूब चैनल पर 3.51 लाख और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 342k फॉलोअर्स हैं. वह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए मशहूर है.जोरावर सिंह कलसी का जन्म 21 जुलाई 1998 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एक स्कूल से और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है.जोरावर हर महीने एक से दो लाख रुपये तक तकी कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 40 लाख रुपये है.