scorecardresearch

क्या होता है Mayday Call का मतलब, आपातकाल में पायलट बोलते हैं यह शब्द, S.O.S कॉल से कैसे होता है अलग

इमरजेंसी की स्थिति में पायलट और शिप के कैप्टन 'Mayday' शब्द का इस्तेमाल टीम को खतरे की चेतावनी देने के लिए करते हैं. इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब प्लेन और यात्री खतरे में हों.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • "मेडे" शब्द का इस्तेमाल पायलट या शिप के कैप्टन आपातकालीन स्थिति में करते हैं

  • साल 1920 में मेडे शब्द की शुरुआत हुई थी

हाल ही में, अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'Runway 34' देखी. फिल्म में अजय देवगन ने एक पायलट का किरदार निभाया है. अजय देवगन का किरदार एक मुश्किल फ्लाइट लैंडिंग करता है और इस दौरान वह 'Mayday' (मेडे) शब्द का इस्तेमाल करता है. यह शब्द सुनने में लगता है कि इसका ताल्लुक पहली मई से है. लेकिन ऐसा नहीं है. 

बल्कि, "मेडे" शब्द का इस्तेमाल पायलट या शिप के कैप्टन आपातकालीन स्थिति में करते हैं. यह शब्द फ्रांसीसी अभिव्यक्ति m'aidez या m'aider का अंग्रेजी संस्करण है, जिसका शाब्दिक अर्थ है "मेरी मदद करो!" जैसे की, रविवार को ही दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट के पायलट्स ने कार्गो होल्ड एरिया में धुएं का पता चलने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर प्राथमिकता लैंडिंग के लिए Maday कॉल किया था. 

कब किया जाता है Mayday शब्द का इस्तेमाल
जब प्लेन या शिप किसी खतरे में हो और सभी यात्रियों की जान खतरे में हो. और इस मुश्किल घड़ी में पायलट या कैप्टन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं हो तो वे एयरपोर्ट्स या पोर्ट्स पर मौजूद सेंटर्स में डिस्ट्रेस कॉल करते हैं. इस कॉल के लगते ही सबसे पहले पायलट या कैप्टन तीन बार Mayday शब्द दोहराते हैं. ताकि दूसरी तरफ सुन रहे लोग चौकन्ने हो जाएं और इसके बाद दी जाने वाली सभी जानकारी ध्यान से सुनें. 

आपको बता दें कि साल 1920 में आपातकालीन स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए मेडे शब्द की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले इस सिग्नल का इस्तेमाल लंदन के क्रॉडॉन एयरपोर्ट पर एक वरिष्ठ रेडियो ऑफिसर, फ्रेडरिक स्टैनली मॉकफोर्ड ने किया था. दरअसल, उनसे कोई ऐसा शब्द सुझाने के लिए कहा गया था जो पायलट इमर्जेंसी कॉल के लिए इस्तेमाल करें. तब फ्रेडरिक ने फ्रेंच शब्द “m’aider” का इस्तेमाल कर के मेडे शब्द बनाया.

हालांकि, इससे पहले और भी कई शब्द मदद के लिए इस्तेमाल होते रहे हैं. जिनमें S.O.S ज्यादा पुराना नहीं है. अभी भी यह शब्द इस्तेमाल में है 

S.O.S से कैसे अलग है Mayday Call
एस.ओ.एस. - "सेव अवर सोल्स" का मतलब भी मदद मांगने से ही है. "मेयडे" से पहले इसी सिग्नल का प्रयोग होता था. लेकिन किसी आपात स्थिति को मौखिक रूप से व्यक्त करने के लिए Mayday शब्द एस.ओ.एस. से ज्यादा स्पष्ट रहता है. हालांकि, इन दिनों S.O.S का कम प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह मोर्स कोड से ट्रांसमिट होता है - तीन बिंदुओं के बाद तीन डैश और तीन और बिंदु. 

टाइटैनिक के डूबने के बाद एस.ओ.एस. मोर्स कोड के माध्यम से संचार करने वाले जहाजों के वायरलेस ऑपरेटरों के लिए मानक आपातकालीन संकेत बन गया था. इससे पहले आपातकालीन संकेत "सीक्यूडी" था - "सभी स्टेशन: संकट." चूंकि एस.ओ.एस. बोले जाने पर समझना मुश्किल हो जाता है इसलिए वर्बली कम्यूनिकेट करने के लिए Mayday अच्छा विकल्प है. 

हालांकि, अगर कभी आप खुद को एक रेगिस्तानी द्वीप पर, या एक बर्फीले जंगल में फंसा हुआ पाए तो खुली जगह पर बड़ा सा S.O.S लिख दें ताकि ऊपर से गुजरने वाला को विमान इसे देखकर आपकी मदद के लिए पहुंच सके.