scorecardresearch

पत्नी ने की पति की लात-घूंसों से पिटाई! दौड़ता-दौड़ता पहुंचा कोतवाली... बोला- मुझे मेरी बीवी से बचा लो

सतना कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पत्नी, सास और साले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3) और 351(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नोटिस जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

सतना घरेलू हिंसा सतना घरेलू हिंसा

मध्य प्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति को अपनी पत्नी से रहम की भीख मांगते हुए देखा जा सकता है.

यह घटना 20 मार्च की दोपहर सतना के धवारी इलाके की बताई जा रही है. पीड़ित पति लोकेश माझी, जो रेलवे में लोको पायलट हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्नी अपने पति को लगातार घूंसे और लातों से पीट रही है, जबकि पति हाथ जोड़कर मिन्नतें करता नजर आ रहा है. घटना के बाद लोकेश ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी, सास और साले के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सम्बंधित ख़बरें

दहेज के लिए प्रताड़ना और आत्महत्या की धमकी
पीड़ित पति लोकेश माझी का कहना है कि शादी के बाद से ही उनकी पत्नी, सास और साला उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उनका दावा है कि उन्होंने गरीब परिवार की लड़की से शादी की थी और कोई दहेज नहीं लिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उनकी पत्नी पैसे और गहनों की मांग करने लगी.

लोकेश ने बताया कि पत्नी उन्हें दोस्तों और परिवारवालों से मिलने नहीं देती थी और जब वह विरोध करते, तो उन पर झूठे केस करवा देती थी. उन्होंने यह भी कहा कि पत्नी मारपीट के बाद आत्महत्या की धमकी देती थी और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थी.

CCTV में कैद हुई हिंसा
पति ने बताया कि पत्नी की प्रताड़ना से बचने के लिए उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया था, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर रही है.

मेरठ में पत्नी द्वारा पति की हत्या के मामले के बाद डरे हुए लोकेश ने सतना कोतवाली और पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा, "साहब, मुझे मेरी पत्नी से बचाओ!" उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी और उसके परिवार ने उनकी जिंदगी नरक बना दी है. पत्नी ने पहले भी एक बार मच्छर मारने की दवा पीकर आत्महत्या की धमकी दी थी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
सतना कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पत्नी, सास और साले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3) और 351(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नोटिस जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी हर्षिता बैकफुट पर आ गई और उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उसने सफाई देते हुए कहा कि "हमारे बीच केवल बहस हुई थी, मारपीट जैसी कोई बात नहीं थी. मेरे पति से मेरा कोई विवाद नहीं है और मैं उनसे अलग नहीं होना चाहती."

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, "21 मार्च को पीड़ित पति ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. जांच के बाद पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चूंकि यह अपराध सात साल से कम की सजा वाला है, इसलिए आरोपियों को नोटिस देकर कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. 7 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी."

(रिपोर्ट- वेंकटेश द्विवेदी)