scorecardresearch

22 दिन से लापता थी पत्नी...पति का हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन, जब आंख खुली तो देखकर हैरान रह गया...

दरअसल उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अस्पताल मे भर्ती एक व्यक्ति अपनी पत्नी को 22 दिन से तलाश रहा था. जब पत्नी नहीं मिली तो उसने थक हार कर अपना घर भी छोड़ दिया और अपने दोस्तों के यहां रहने लगा, लेकिन कुछ दिन बाद जब उसको आंखों की समस्या हुई तो डॉक्टरों को दिखाने की बात कही.

बगल वाले बेड पर भर्ती मिली 22 दिन से लापता पत्नी बगल वाले बेड पर भर्ती मिली 22 दिन से लापता पत्नी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बेहद ही दिलचस्प खबर सामने आ रही है. जहां 22 दिन से लापता पत्नी पति के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अचानक ही सामने आ गई. पत्नी को देख पति की आंखों से आंसू आ गए.

दरअसल उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अस्पताल मे भर्ती एक व्यक्ति अपनी पत्नी को 22 दिन से तलाश रहा था. जब पत्नी नहीं मिली तो उसने थक हार कर अपना घर भी छोड़ दिया और अपने दोस्तों के यहां रहने लगा लेकिन कुछ दिन बाद जब उसको आंखों की समस्या हुई तो डॉक्टरों को दिखाने की बात कही. अस्पताल के डाक्टरों ने मोतियाबिंद होने पर ऑपरेशन कराने की बात कही. ऑपरेशान होने के बाद जब व्यक्ति की आंखों की पट्टी खुली तो उसके बगल के बेड में भर्ती महिला ने पानी मांगा तो आवाज सुनते ही उसने पत्नी को देख भावुक हो गया और आंखों से आंसू आ गए, हैरानी की बात ये रही कि पत्नी पति को पहचान नहीं सकी.

महिला


उन्नाव शहर के केवटा तालाब बस्ती निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार की पति शांति देवी 13 जनवरी को घर से अचानक गायब हो गई थी. पति राकेश ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. थक हार कर पति राकेश ने 16 जनवरी को थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. राकेश वेल्डिंग का काम करता है. पत्नी शांति के अलावा उसके घर में और कोई नहीं है.

पत्नी के न मिलने पर वह दोबारा घर लौटकर नहीं गया. अपने दोस्त के यहां रहने लगा. कुछ दिन बाद आंखों में परेशानी हुई तो डॉक्टर ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी. ऑपरेशन हुआ भी. राकेश की आंखों की पट्टी खुली तो उनके बगल के बेड पर भर्ती महिला ने पानी मांगा. महिला की आवाज़ सुनकर राकेश चौक गया. पास जाकर देखा तो वो महिला उसकी पत्नी थी. हालांकि राकेश की पत्नी के सिर में चोट लगी थी इसवजह से वो अपने पति को पहचान नहीं पाई.

पत्नी को देखकर राकेश अपना सारा दुःख दर्द भूल गए. राकेश ने बताया कि जब से उनकी पत्नी मिली है तब से वह उसकी सेवा देखरेख कर रहे हैं. पत्नी भी उन्हें पहचाने लगी है. जिला अस्पताल के डॉक्टर कौशलेन्द्र प्रताप ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोट थी. जब उसे लाया गया था महिला कुछ भी बताने समझने लायक नहीं थी. पति से मिलने के बाद उसकी हालत में सुधार है.

-सूरज सिंह की रिपोर्ट