
कहते हैं कि अगर हौसला और इरादा मजबूत हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है भोजपुर जिले के दो सहोदर भाईयों ने, जहां दोनों भाईयों ने बढ़ते पॉल्यूशन को कंट्रोल और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख जुगाड़ टेक्नोलॉजी से पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल को बैट्री से चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया है.
दोनों भाई महज 3 से 4 घंटे के अंदर पेट्रोल बाइक को असेंबल कर इलेक्ट्रॉनिक बाइक बना देते हैं. पेट्रोल से इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाने वाले इन भाइयों की मानें तो अबतक ये लोग करीब 50 से ज्यादा पेट्रोल वाली बाइक को इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाकर बजार में लोगों के बीच बेचा है. जिसके बाद से इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए कस्टमर की इतनी डिमांड आ रही है कि ये दोनों भाईयों को पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं.
कहां की है कहानी?
भोजपुर जिले के आरा शहर के जमीरा गांव के रहने वाले अरविंद शर्मा और सोनू शर्मा दोनों सगे भाई हैं. अरविंद शर्मा की उम्र 32 वर्ष है. इन्होंने जैन कॉलेज से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है.
वहीं सोनू शर्मा की उम्र 34 वर्ष है. उन्होंने संजय गांधी कॉलेज से इंटर साइंस तक की पढ़ाई की हुई है. दोनों के पिता राज कुमार शर्मा लोहे का टूल्स बनाने का काम करते हैं. दोनों भाई ऐसी गाड़ी को इलेक्ट्रिक बाइक बना रहे हैं, जिसे लोग कबाड़ी में बेच देते हैं. इनकी माने तो पेट्रोल इंजन से इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में तीन से चार घंटे का समय लगता है.
जानें क्यों बनाई इलेक्ट्रिक बाइक?
इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले अरविंद शर्मा का कहना है कि पुरानी इंजन बाइक काफी समय के बाद धुआं देने लगती है. ऐसे में वायुमंडल भी प्रदूषित हो रहा है. साथ ही जो मार्केट में नए इलेक्ट्रिक बाइक आ रही हैं, काफी महंगी हैं. ऐसे में हमलोगों ने सोचा क्यों ना दोनों भाई इलेक्ट्रिक बाइक ही बनाएं. हम दोनों ने अपने लिए एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक तैयार की थी. बाइक देखने के बाद करीब 50 से ज्यादा लोग हमारी बनाई इलेक्ट्रॉनिक बाइक को खरीद चुके है.
कहां से सीखा बाइक बनाना?
अरविंद ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक बनाना उन्होंने यूट्यूब और डिस्कवरी चैनल की मदद से सीखा है. उसी की मदद से आज पेट्रोल इंजन वाली बाइक को इलेक्ट्रिक वाली बाइक बना रहे हैं.
-सोनू कुमार सिंह की रिपोर्ट