
'100-100 रुपए', 'हर माल 100 रुपए'. ऐसी आवाज़ें आपने किसी शोरूम में तो सुनी नहीं होंगी. बल्कि यह आवाज तो जरूर किसी साप्ताहिक बाजार या किसी खास बाजार की ही होगी. आमतौर पर लोगों को शॉपिंग करने का क्रेज रहता है. उससे भी बड़ी क्रेज होता है कि बस पसंदीदा सामान सस्ते में मिल जाए.
ऐसे में लोग लोग रुख करते हैं दरियागंज के संडे मार्केट का, या फिर सरोजनी, या फिर जनपथ का. लेकिन याद है कि आपको कि जब आपको किसी आपकी किसी पेंट में रुपए मिलते थे तो किसी खुशी होती है.
अब सोचे अगर कि यहां से खरीदे किसी कपड़े में आपको पैसे पड़े मिल जाए. और दुकानदार को इसकी भनक भी नहीं. तो भईया साफतौर पर डिस्काउंट ही हुआ ये तो आपके लिए. ऐसे में आपकी खुशी की नाव को किनारे लगने नहीं वाली. खैर ऐसा ही एक मामला एक महिला के साथ हुआ. अब उसकी खुशी का भी ठिकाना नहीं था. जो उसने खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों के साथ शेयर कर डाली.
क्या है मामला?
दरअसल एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया कि उन्होंने जनपथ से एक पैंट खरीदी. सस्ते में खरीददारी करके खुश तो वो हुई ही होंगी. लेकिन जब उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डाला, चो उनके हाथ लगे यूरो. वो भी एक-दो नहीं. बल्कि 5-5 यूरो के दो नोट.
क्या बोले नेटिजन्स?
उनके पोस्ट करने के बाद अबतक उनके पोस्ट को 376 हजार लोग देख चुके हैं. वहीं 10 हज़ार लोगों ने तो इसे लाइक भी किया है. एक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं नोट कलेक्टर हूं. अगर आपको जरूरत ना हो तो मुझे भेज दो.
वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि यानी आपकी पैंट आपसे पहले यूरोप घूम कर आई हैं. तीसरे यूजर ने तो केवल एक शब्द लिखा, 'कैशबैक'.
वहीं एक यूजर ऐसी भी थी जिन्होंने कहा कि आपको विदेशी मुद्रा मिली है, तो हो सकता है कि यह पैंट चोरी की हो या पैंट बेचने वाले ने पहले चैक नहीं किया. या फिर आपकी यह पोस्ट ही झूठी है.