
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव मोड़ी में रहने वाले मां-बेटे ने हिन्दी की कहावत 'पहले चोरी, फिर सीना ज़ोरी' को चरितार्थ कर दिया है. कथित रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए मां-बेटे ने बिजली निगम की टीम पर हमला कर दिया और डंडों से उनकी पिटाई कर डाली.
हमले में जहां निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) को चोट आई है. वहीं दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हमले में घायल जूनियर इंजीनियर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. झोझू कलां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
जांच के लिए निकली थी टीम
जूनियर इंजीनियर मिनय कुमार के अनुसार बिजली निगम की टीम बकाया बिल और जांच के लिए गांव मोड़ी की एक कॉलोनी में पहुंची तो पाया कि एक घर में बिजली चोरी की जा रही थी. टीम जब चोरी की वीडियो बना रही थी तो महिला और उसके बेटे ने डंडों से टीम पर हमला कर दिया. हमले में जूनियर इंजीनयर मिनय कुमार घायल हो गए.
दूसरे कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. टीम ने फौरन पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल कुमार की हालत ठीक है.
इस हमले का वीडियो भी सामने आ गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिनय कुमार महिला और उसके बेटे की ओर कैमरा दिखाकर उनपर हमला होने की बात कह रहे हैं. जब मिनय कुमार वीडियो में बताते हैं कि महिला ने उनपर हमला किया तो वह एक बार फिर उनके पीछे दौड़ती है. वीडियो में महिला को दूसरी बार मिनय कुमार को डंडे से मारते हुए देखा जा सकता है.
क्या बोले मिनय कुमार?
घटना के बाद जूनियर इंजीनियर मिनय कुमार का बयान सामने आया है. कुमार ने कहा, "हम बकाया बिल की राशि लेने के लिए गांव मोड़ी में घर-घर घूम रहे थे. मेरे साथ लाइनमैन सुनील कुमार और लाइनमैन दिनेश कुमार भी मौजूद थे. जब हम एक बजे के आसपास धानक बस्ती के करीब पहुंचे तो हमने पाया कि एक घर का मीटर उतरा हुआ है."
उन्होंने कहा, "बस वहीं एक महिला और उसके बेटे ने हम पर हमला कर दिया. मुझे कंधे और पैर पर चोट आई है. उसके बाद मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है. मैं चाहता हूं कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए."