scorecardresearch

पुलिसवाली से प्यार में पत्नी से बेवफाई... शादी के 15 दिन बाद ही 3 बच्चों की मां के साथ फरार हुआ पति

नेहा की शिकायत के आधार पर हापुड़ देहात थाने में नवीन और निर्मला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

Constable affair with married man Constable affair with married man
हाइलाइट्स
  • पुलिसकर्मी से अफेयर के चलते पत्नी को छोड़ा

  • शादी के 15 दिन बाद पति ने रचाई दूसरी शादी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहने वाली महिला नेहा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. उसका आरोप है कि शादी के महज 15 दिन बाद ही उसके पति नवीन ने उसे छोड़कर एक महिला पुलिसकर्मी से मंदिर में शादी कर ली और उसके साथ फरार हो गया.

पत्नी को छोड़कर महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुआ फरार
नेहा की शादी 16 फरवरी को गजालपुर गांव निवासी नवीन के साथ हुई थी, जो कि विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत है. नेहा नई-नवेली दुल्हन बनकर नवीन के पास जरूर आ गई थी, लेकिन नवीन का दिल नेहा से नहीं लग रहा था. नेहा कुछ समझ पाती, उसे पता चला कि नवीन हापुड़ में ही तैनात एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल निर्मला के लव अफेयर में उलझा हुआ है.

शादी के मात्र 15 दिन बाद ही फरार हुआ पति
नेहा का आरोप है कि नवीन ने शादी के मात्र 15 दिन बाद ही उसे बिना तलाक दिए महिला कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली. नेहा का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो नवीन उसे जबरन साकेत कॉलोनी स्थित निर्मला के मकान पर ले गया, जहां उसने निर्मला के पैर पकड़ने के लिए मजबूर किया. नवीन ने नेहा को गांव में रखने और हैड कांस्टेबल निर्मला को मेरठ में पत्नी के रूप में रखने का दवाब भी बनाया.

सम्बंधित ख़बरें

पत्नी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया
नेहा ने हापुड देहात थाने में दी शिकायत में कहा है कि 16 अप्रैल को उसने साकेत कालौनी स्थित मकान में दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था. जिसके बाद से नवीन और महिला हैड कांस्टेबिल निर्मला दोनों फरार हैं.

आपको बता दें कि महिला कांस्टेबल हापुड़ में वन स्टॉप सेंटर पर तैनात थी, जहां पर तलाक और गृहस्थ जीवन में होने वाली पति-पत्नी के बीच परेशानियों को सुलझाने के लिए आए दिन मामले आते हैं और यहां उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में महिला हेड कांस्टेबिल निर्मला खुद ही नवीन के फेंके प्यार के जाल में फंस गई और नवीन से उसकी पत्नी को बेवफाई कराकर उसके साथ फरार हो गई.

मामले की जांच शुरू की गई
नेहा की शिकायत के आधार पर हापुड़ देहात थाने में नवीन और निर्मला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. महिला हेड कांस्टेबल निर्मला को सस्पेंड कर दिया गया है. निर्मला पहले से ही तीन बच्चों की मां है.