scorecardresearch

Gall Bladder Stones: महिला के पेट से निकले स्टोन से डॉक्टर भी हैरान.. एक या दो नहीं बल्कि पूरी 1235 निकलीं पथरी

गॉल ब्लैडर में पथरी होना आम बात है, लेकिन अगर पथरी की संख्या 1000 पार हो तो यह हैरानी में डाल देती है. ऐसा ही मामला रीवा में सामने आया जहां महिला ने सब डॉक्टरों को हैरानी में डाल दिया.

इंसानी शरीर में स्टोन या पथरी की शिकायत होना एक आम बात है. आमतौर पर यह स्टोन किडनी या गॉल ब्लैडर में ज्यादा पाए जाते हैं. इनकी वजह से इंसान को दर्द भी काफी होता है. लेकिन सुकून की बात यह है कि इनका इलाज मुमकिन है. डॉक्टरी इलाज से इन स्टोन को शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है.

आमतौर पर किसी इंसान के गॉल ब्लैडर में 1-2 स्टोन होने की शिकायत होती है. लेकिन रीवा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको डॉक्टर तक हैरान रह गए. दरअसल रीवा में रहने वाली एक महिला को स्टोन की शियाकत हुई. जिसके बाद उसने डॉक्टरी इलाज में ऑपरेशन के जरिए इन स्टोन को बाहर निकलवाने का फैसला लिया.

लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया तो उन्हें महिला के गॉल ब्लैडर में 1-2 नहीं बल्कि 1235 स्टोन मिले. हैरानी की बात यह है कि इस पीड़ा को महिला जाने किस प्रकार जेल रही होगी. ऑपरेशन के बाद अब महिला पूरी तरह से ठीक है.

महिला रीवा के मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे की रहने वाली है. उनका नाम प्रतिमा गौतम है. दरअसल जब दर्द प्रतिमा की सहनशक्ति के बार हो गया तो लाइफ केयर हॉस्पिटल, रीवा में भर्ती करवाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गॉल ब्लैडर में स्टोन होने की बात की पुष्टि की. साथ ही पूरी तरह से जांच के बाद ऑपरेशन को कहा गया.

अस्पताल के डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि जब महिला का ऑपरेशन शुरू हुआ तो ऑपरेशन थियेटर में मौजूद पूरी टीम हैरान रह गई. क्योंकि जब एक-एक करके उनके गॉल ब्लैडर से स्टोन निकाले गए, तो उनकी संख्या  1235 निकली. यह मल्टीपल स्टोन छोटी दाल के आकर के समान थे.

साथ में डॉ. बृजेश कहते हैं कि आखिर में महिला का गालब्लैडर निकलना पड़ा ताकि भविष्य में स्टोन की समस्या ना हो. अब महिला पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और उसे दर्द से निजाद मिल गई हैं. कई मरीजों में स्टोर की समस्याएं होती है लेकिन इतना ज्यादा स्टोन गॉलब्लैडर में पहले कभी नहीं मिला था. स्टोन बनने की वजह का पता लगाने के लिए कुछ जरूर जांच कराई जा रही है.

(विजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)