
गाड़ी से टक्कर लग जाने या एक्सीडेंट हो जाने की स्थिति में ज्यादातर लोग मौका ए वारदात से भाग निकलते हैं. लेकिन चीन में एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में सुनकर हरकोई हैरान है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कहानी को सुनकर हैरान हैं जिसमें कार एक्सीडेंट के बाद दो लोगों के बीच प्यार हुआ और शादी रचा ली.
36 साल के ली ने इस फरवरी में 23 साल की महिला के साथ शादी रचाई...शादी तक पहुंचने से पहले ये रिश्ता किन पड़ाव से होकर गुजरा आइए जानते हैं.
साइकिल चला रही लड़की को टक्कर लगी
दिसंबर 2023 में दोनों की मुलाकात हुई थी. ली किसी एमरजेंसी में बहुत तेज गाड़ी चलाते हुए जा रहे थे तभी उनकी कार से साइकिल चला रही लड़की को टक्कर लग गई. ली तुरंत गाड़ी से बाहर आए और महिला का हाल चाल पूछा...उस वक्त तो महिला ने कहा कि वो ठीक है लेकिन बाद में पता चला कि उसकी कॉलरबोन टूट गई है.
अस्पताल में हुआ प्यार
महिला के माता-पिता ने भी ली को माफ कर दिया और किसी तरह के मुआवजे की मांग नहीं की. ली रोजाना उसकी देखभाल के लिए अस्पताल जाते थे. उन्होंने एक-दूसरे के साथ बहुत सारी पर्नल बातें शेयर कीं. इस हादसे के तीन सप्ताह बाद महिला ने ली को प्रपोज किया. ली ने शुरुआत में उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि वह उसके लिए बहुत बूढ़ा है. फिर एक दिन, वह उसके साथ एक फिल्म देखने के लिए तैयार हो गया. दोनों ने एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
फरवरी में रचा ली शादी
पिछले सितंबर में महिला गर्भवती हो गई और फरवरी में दोनों ने शादी रचा ली. ली एक सेल्समैन है और उसपर कर्ज है जबकि ली की पत्नी ने हाल ही में ग्रेजुएशन पूरा किया है और मिल्क शॉप पर काम करती है. और आगे की लाइफ के लिए सेविंग कर रही है.
पत्नी के घर में रहते हैं ली
ली ने कहा कि अपनी पत्नी से मिलने से पहले वह शादी करने के पक्ष में नहीं थे लेकिन अब उनकी जिंदगी बदल गई है. ली अपने ससुराल में रहते हैं और उनके सास-ससुर बहुत अच्छे हैं. कपल से मामूली तरीके से शादी की है. ली ने यह भी बताया कि जिस एक्सीडेंट की वजह से दोनों करीब आए वह दो महीने में छठी दुर्घटना थी, लेकिन अजीब बात है कि उनकी मुलाकात के बाद यह आखिरी दुर्घटना थी.