चीन में युवा महिलाएं परेशान करने वाले एक्स बॉयफ्रेंड्स या बेईमान लैंडलॉर्ड्स से निपटने के लिए वाइट माफिया की सर्विस ले रही हैं. इस तरह की सर्विस देने वाले लोग बॉडीगार्ड की तरह रहते हैं, दिखने में ये सख्त हो सकते हैं लेकिन इनकी पब्लिक डीलिंग कमाल की है.
सोशल मीडिया पर लोगप्रिय है सर्विस
इन्हें "प्रोफेशनल बॉडीगार्ड टीम" के नाम से जाना जाता है और ये सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, डॉयिन पर इसके 160,000 फॉलोअर्स हैं. ये घरेलू हिंसा और धमकाने जैसे मुद्दों से निपटने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसमें डराना धमकाना भी शामिल है. इसमें काम करने वाले लोगों में रिटायर्ड मिलिस्ट्री ऑफिसर्स, बिजनेस ओनर्स और यहां तक कि फीमेल बॉक्सर्स भी शामिल हैं.
2018 में शुरू की गई थी कंपनी
इस कंपनी में काम करने वाले Lei कहते हैं, टीम की स्थापना शुरुआत में मशहूर हस्तियों और सार्वजनिक हस्तियों को सिक्योरिटी देने के लिए 2018 में की गई थी. लेकिन 2022 तक आम लोगों ने भी मदद के लिए हमसे संपर्क किया. कानून में कमियों के कारण कुछ समस्याओं का समाधान पारंपरिक तरीकों से नहीं किया जा सका, इसलिए हमने अपने तरीके से कमजोर समूहों की मदद करना शुरू किया.
25 से 35 साल की महिलाएं ले रहीं मदद
कंपनी के 70 फीसदी कस्टमर्स 25 से 35 साल की उम्र की महिलाएं हैं, जो डॉयिन प्लेटफॉर्म के जरिए उन तक पहुंचती हैं. इस कंपनी की सर्विस लेने के लिए अलग-अलग चार्ज हैं जो 10,000 युआन तक जाती है. कुछ सर्विस में केवल कुछ घंटे लग सकते हैं, जबकि कई मामले तो एक-एक साल तक चलते हैं. ये कंपनी कई महिलाओं को शारीरिक उत्पीड़न से बचा चुकी हैं, कई लड़कियों को उनके अब्यूजिव बॉयफ्रेंड से छुटकारा दिलाया है.