scorecardresearch

शादी के चार साल बाद पता चला पति का सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन...बाजार में किन्नरों के साथ देखा पैसे मांगते, फिर...

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग एक दूसरे को जीवनसाथी बनाते हैं. और अपने दिल की हर बात एक-दूसरे से साझा करते हैं. लेकिन ग्वालियर से चौंकाने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति ने अपने किन्नर होने की बात पत्नी से चार साल तक छुपाकर रखी.

fake marriage certificates fake marriage certificates
हाइलाइट्स
  • साल 2020 में हुई थी दोनों की शादी

  • पति ने बीमारी के बहाने से नहीं बनाए शारीरिक संबंध

शादी के बंधन में चार साल तक बंधे रहने के बाद ग्वालियर की एक महिला को पता चला है कि उसका पति एक किन्नर है. पत्नी के सामने यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब उसने अपने पति को कुछ किन्नरों से साथ बाजार में लोगों से पैसे मांगते हुए देखा. पत्नी ने अब अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में धोखाधड़ी और शोषण का मामला दर्ज करवाया है.

कैसे सामने आया सच?
महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपना पूरा दुखड़ा बयान किया है. यह पूरा मामला 2020 में शुरू हुआ जब पीड़ित महिला बड़ी धूमधाम से शादी करके अपने ससुराल आई. हालांकि यहां आकर उसके पति ने उससे कहा कि वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं है. पति ने यह भी कहा कि वह किसी बीमारी का इलाज करवा रहा है. 

ऐसा करीब चार साल तक चला. लेकिन एक दिन महिला के सामने उसके पति का राज़ फाश हो गया. ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित एक खबर के अनुसार, महिला जब एक रोज बाजार गई तो उसने अपने पति को किन्नरों के समूह के साथ देखा. उसने शिकायत में लिखा कि उसका पति महिलाओं के कपड़े पहने हुए था और दुकानों-मकानों में लोगों से पैसे मांग रहा था. 

सम्बंधित ख़बरें

जब उसने अपने पति को बाजार में रंगे हाथों पकड़ लिया तो उसने कहा कि वह एक 'इवेंट' का हिस्सा है. पति ने कहा कि वह इस इवेंट के लिए ही ऐसा कर रहा है. यह सुनकर महिला घर लौट आई और अपने ससुराल वालों से इसका जिक्र किया. लेकिन ससुराल वाले उसके साथ अजीब बर्ताव करने लगे. 

अब पुलिस से की शिकायत
रिपोर्ट के अनुसार, जब महिला ने अपने पति से यह काम छोड़ने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट की गई. अंततः महिला ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. महिला ने शिकायत में लिखा है, "मेरे पति एक किन्नर हैं और दूसरे किन्नरों के साथ महिलाओं के कपड़े पहनकर घर-घर जाकर पैसे मांगते हैं. जब मैंने उन्हें पहली बार पैसे मांगते हुए देखा तो मैं दंग रह गई." 

पुलिस के समक्ष दर्ज की गई शिकायत में कई और बातें भी सामने आई हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे और अक्सर सजा के तौर पर उसे भूखा रखते थे. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के तौर पर दो लाख रुपए और एक स्कूटर की मांग की थी. 

उसने शिकायत की कि एक बार उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी. जब वह इस घटना के बाद बीमार पड़ गई थी तो उसे उसके माता-पिता के घर भेज दिया गया था. ग्वालियर महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने कहा, "महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति ट्रांसजेंडर है. मामले की जांच की जा रही है." महिला ने पुलिस को बताया है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती.