
आजकल अधिकांश लोग नौकरी व व्यवसाय में तरक्की के लिए और पैसे अधिक से अधिक कमाने के लिए दिन-रात जुटे रहते हैं. ऐसे में वे अपने घर-परिवार तक को समय नहीं दे पाते हैं. इसके कारण परिवार के बिखरने तक की नौबत आ जाती है.
आज हम आपको एक ऐसे ही युवक की कहानी बताने जा रहे हैं, जो नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए घंटों काम करता रहा. अपनी बेटी के पैदा होने के दिन भी मीटिंग में उलझा रहा. यहां तक की प्रसव के बाद पत्नी को थेरेपिस्ट के पास तक ले जाने का समय नहीं निकाल पाया. अब इस युवक को प्रमोशन तो मिल गया है. सैलरी भी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपए हो गई है लेकिन अब उसकी पत्नी ने ही तलाक दे दिया है. इस युवक ने सोशल मीडिया पर अपने दुख को साझा किया है.
अपने दुख को किया साझा
अमेजन में काम करने वाले एक कर्मचारी की यह दुख भरी कहानी है. ब्लाइंड (Blind) नाम की वेबसाइट पर इस कर्मचारी ने बिना अपना असल नाम बताए इस पोस्ट को लिखा है. सोशल मीडिया X यूजर @dvassallo ने इस पोस्ट को जब ट्विटर पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया. इसे लाखों व्यूज मिल गए. X पर डेनियल वासलो नाम के यूजर ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें लंबा-चौड़ा टेक्स्ट लिखा हुआ है. इस पोस्ट की शुरुआत ‘मेरा लेवल-7 प्रमोशन हो गया, लेकिन अब पत्नी तलाक मांग रही है’ कि हेडिंग के साथ होता है.
इतने घंटों तक रोज किया काम
यूजर ने बताया है कि उसने तीन साल पहले अमेजन ज्वाइन किया था. वह उस समय मूर्ख सीनियर कर्मचारी के तौर पर कंपनी में आया था, जो प्रमोशन मांग रहा था. वह हमेशा चाहता था कि उसका प्रमोशन हो. मेरे प्रमोशन मांगने के बाद से ही मेरा काम का दायरा बढ़ता जा रहा था. मैं यूरोप और एशिया टीम का समन्वय (कॉर्डिनेशन) करने लगा. इसकी वजह से उसकी मीटिंग सुबह 7 बजे से जो शुरू होती थी, वह रात के 9 बजे तक चलती थी. इस तरह मैं रोज 14 घंटों तक काम करता रहा. प्रमोशन के चक्कर में मैंने अपनी नौकरी पर इतना ध्यान दिया कि बीवी का ख्याल ही नहीं रख पाया.
पत्नी संग डॉक्टर के पास तक नहीं गया
कर्मचारी ने बताया कि जब मेरी बेटी का जन्म हुआ तब में पूरे दिन मीटिंग में बिजी था. जब मेरी पत्नी पोस्टपैर्टम डिप्रेशन से जूझ रही थी, तब भी मैं नौकरी के काम में व्यस्त रहता था. इस कारण में उसके साथ डॉक्टर के पास भी नहीं जा पाता था. यहां तक की प्रसव के बाद पत्नी को थेरेपिस्ट के पास तक ले जाने का समय नहीं निकाल पाया. इस वजह से मेरी पत्नी मुझसे तलाक मांग रही है.
इसी बीच मुझे एक अच्छी खबर मिली है कि मेरा प्रमोशन हो गया है. मुझे सीनियर मैनेजर बना दिया गया है और मैरी सैलरी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपए ($900,000) हो गई है. इसके बावजूद भी मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं. एक खालीपन और उदासीनता का एहसास हो रहा है. मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि जिंदगी को कैसे ट्रैक पर लेकर आऊं. मैं अपने आप से पूछना बंद नहीं कर पा रहा कि मैं अपनी लाइफ में क्या कर रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि इसे लेऑफ के युग में मेरे पास जो कुछ है, उसी से मुझे खुश रहना चाहिए. है न? लेकिन खुश कैसे रहें? उसने पूछा है. इस युवक के X पर पोस्ट के बाद बहुत से लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी टिप्पणी की है.