हर साल 16 जून को विश्व समुद्री कछुआ दिवस (World Sea Turtle Day) मनाया जाता है. यह दिन समुद्री कछुओं की महत्वता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.
क्या आप जानते हैं कि समुद्री कछुए 10 करोड़ वर्षों से भी अधिक समय से पृथ्वी पर हैं? इसका मतलब है कि समुद्री कछुए डायनासोर के जमाने से हैं. आपको बता दें कि समुद्री कछुओं की सात प्रजातियां हैं और इनमें ग्रीन, हॉक्सबिल, केम्प्स रिडले, लेदरबैक, लॉगरहेड और ओलिव रिडले शामिल हैं.
हालांकि, आज समुद्री कछुओं की सात प्रजातियों में से छह लुप्तप्राय या खतरे में हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि इनका संरक्षण किया जाए. आज हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप दुनिया भर में समुद्री कछुओं के संरक्षण का समर्थन कर सकते हैं.
1. गंभीर रूप से लुप्तप्राय हॉक्सबिल शेल से बने सामान न खरीदें:
बहुत से लोगों को समुद्र में मिलने वाले जीवों की शेल से बने डेकॉर आइटम पसंद होते हैं. इन जीवों में हॉक्सबिल कछुआ भी शामिल है. और यह इंडस्ट्री इनकी प्रजाति के लिए खतरा है. इसलिए जरूरी है कि लोग खुद से ही ऐसे आइटम खरीदने से बचें. अगर ग्राहक ही मांग नहीं करेंगे तो इंडस्ट्री के लिए इन कछुओं को पकड़ा भी नहीं जाएगा.
2. अपना कार्बन फुटप्रिंट करें कम:
जलवायु परिवर्तन कोरल रीफ के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है जो हॉक्सबिल्स के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं. गर्मी बढ़ने से शिशु कछुओं में लिंग अनुपात पर प्रभाव बढ़ता है. इसलिए आप अपने स्तर पर कार्बन फुटप्रिंट करके कहीं न कहीं न सिर्फ कछुओं बल्कि सभी समुद्री जीवों के संरक्षण में योगदान दे सकते हैं.
3. प्लास्टिक को कहें No
समुद्री कछुए और अन्य समुद्री जीवन प्लास्टिक को खाना समझकर उसे निगल लेते हैं. एक अनुमान के मुताबिक हर साल 10 करोड़ से ज्यादा समुद्री जानवर प्लास्टिक खाने या इसमें फंसने के कारण मर जाते हैं. इसलिए प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल करने पर जोर दें.
4. कछुओं के घोंसलों को बचाएं
इसका मतलब है कि जिस भी समुद्र तट पर कछुओं का घोंसला हो, उसे एकदम साफ रखें. किसी भी तरह का कचरा हमें समुद्र तट पर नहीं छोड़ना चाहिए. जो समुद्री कछुओं के घोंसले के लिए खतरा बन सकते हैं. कछुओं को जीवित रहने की संभावना बढ़ाने के लिए हमें स्वच्छ और स्पष्ट समुद्र तटों (और महासागरों) की आवश्यकता होती है.