मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बीजेपी विधायक ने एक अनोखा फरमान सुना डाला. विधायक ने कहा कि जबतक गुटखा नहीं छोड़ोगे तबतक बिजली नहीं आएगी. विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी विधानसभा में गुटखा सेवन और नशे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए ये अनोखा कदम उठाया. गुटखा की लत में फंसे एक युवक से कहा कि जब तक वह इस आदत को नहीं छोड़ेगा तब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा.
दरअसल, यह घटना रीवा के मौगंज क्षेत्र में जनता दरबार सत्र के दौरान हुई. कुछ युवाओं ने विधायक पटेल से गांव के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का अनुरोध किया. हालांकि, प्रदीप पटेल यह देखकर हैरान रह गए कि उनमें से कई युवा खुलेआम गुटखा चबा रहे थे. इस बात से नाराज होकर, पटेल ने ये फरमान सुनाया.
प्रदीप पटेल ने एक युवक को उठाकर उसकी मां से फोन पर बात की और सूचित किया कि वह तभी ट्रांसफार्मर का अनुरोध पूरा करेंगे, जब उनका बेटा गुटखा छोड़ने का वादा करेगा. इस कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें पटेल ने साफ कहा, "अगर वह इस आदत को नहीं छोड़ता है, तो मैं ट्रांसफार्मर नहीं लगवाऊंगा."
नशे करने वालों का समर्थन नहीं
फोन पर बात करते हुए पटेल ने युवक की मां को उनके बेटे के गुटखा और दूसरे नशीले पदार्थों के सेवन की अनुमति देने पर निराशा जताई. ETV भारत और हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, उन्होंने साफ कहा, "मैं गुटखा, शराब, चरस, या गांजा सेवन करने वाले लोगों के लिए काम नहीं करता."
बता दें, प्रदीप पटेल ने अक्टूबर में पुलिस अधीक्षक (SP) और रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) को एक पत्र लिखा था, जिसमें मौगंज में अवैध नशे के व्यापार पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. उन्होंने पत्र में कहा कि पुलिस की प्रभावी कार्रवाई की कमी के कारण नशे का अवैध व्यापार बढ़ता जा रहा है, जिससे अपराध दर भी बढ़ रही है.
मौगंज में बढ़ते नशे का व्यापार
पटेल के इस कदम के बीच रीवा जिले, विशेषकर मौगंज क्षेत्र में अवैध नशे के व्यापार के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. विधायक प्रदीप पटेल के अनुसार, इस क्षेत्र में गुटखा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री बढ़ी है, जिससे अपराध भी बढ़ रहा है. साथ ही कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
गौरतलबा है कि गुटखा, जो कि सुपारी, तंबाकू और दूसरी चीजों से बनता है, इससे नशा होता है. इसके सेवन से मुंह का कैंसर, हृदय रोग और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.