मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों भगवा फेस्टिवल की धूम है. नर्मदा के किनारे भगवा रंग हर तरफ छाया हुआ है. जहां तक नज़र जाए, वहां तक आपको सिर्फ और सिर्फ भगवा रंग में रंगे झंडे ही नज़र आएंगे. हाथ में भगवा झंडे, सिर पर केसरिया पगड़ी और ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते लोग ये है नर्मदा के किनारे आयोजित हुए केसरिया महोत्सव के रंग.
With the beginning of Chaitra Navratri, the state's tallest saffron flag was hoisted on the banks of Maa Narmada. Whose height is being told as 121 feet. 50,000 such flags were hoisted at different places in the entire city.