scorecardresearch

Mumbai Heart Surgery: मुंबई के केईएम अस्पताल में चमत्कार, बुजुर्ग महिला को मिला नया दिल..देखिए रिपोर्ट

बात सबसे मुश्किल हार्ट सर्जरी की...जिसकी वजह से पुणे के बारामती की रहने वाली 71 साल की बुजुर्ग महिला को नया जीवन मिल पाया है. मुंबई के सरकारी अस्पताल किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में महिला के पैरों की धमनियों के जरिए उनके दिल तक नया वॉल्व पहुंचाया गया. इस दौरान दूसरी पुरानी बीमारियों की वजह से बिना कट और बेहोशी के ये हार्ट सर्जरी की गई. 71 साल की इंदु राउत अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वो पूरी तरह सामान्य जीवन जी सकेंगी.