scorecardresearch

Dumka के पहाड़िया जनजाति के लोगों को सौगात, देखिए कैसे एक सड़क ने बदली गांव की तस्वीर

झारखंड के दुमका में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क ने उस इलाके के लोगों को प्रगति मार्ग से जोड़ दिया है. दरअसल ये सड़क बनी है वहां के 1500 फीट ऊंचे पहाड़ी इलाके में जहां लंबे समय से पहाड़िया जनजाति के लोग रह रहे थे लेकिन ज़रूरी सुविधाओं से वंचित थे. स्कूल और अस्पताल जैसी ज़रूरतों के लिए भी उन्हें मीलों फासला तय करना पड़ता था वो भी उंची-नीची पथरीली राहों पर लेकिन अब यहां की तस्वीर बदल गई है.

In Dumka, Jharkhand, a road built under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana has connected the people of that area to Pragati Marg. Actually, this road is built in the 1500 feet high hilly area where people of Pahadia tribe were living for a long time but were deprived of necessary facilities.