दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से करीब 8 किलोमीटर दूर डिडवाली गांव के पास एक्सप्रेसवे पर यह एयरबस रेस्टोरेंट मौजूद है. जिसे एयर इंडिया के पुराने विमान में तैयार किया गया है. इसमें बैठकर आप लंच या डिनर कर सकते हैं, लेकिन फीलिंग फ्लाइट जैसी आएगी. शानदार इंटीरियर के साथ कंफर्टेबल सीट्स तो आपको मिलेंगी ही साथ में आपको विमान का कॉकपिट भी देखने को मिलेगा. जो इस पूरे रेस्टोरेंट को और भी ज्यादा रोमांचक बनाता है. यहां वेटर से लेकर शेफ और दूसरा स्टाफ भी आपको एयर होस्टेस और केबिन क्रू जैसा ही एहसास कराएगा.
This Airbus restaurant is located on the Delhi-Meerut Expressway near Didwali village, about 8 km from Dasna on the expressway. Which has been prepared in the old aircraft of Air India. Watch The Video To Know More.