scorecardresearch

Alwar Street Food: देश-विदेश में मशहूर है अलवर का कलाकंद, 1947 से चल रही इस दुकान पर लें स्वाद, जानिए कलाकंद की दिचचस्प कहानी

अलवर में 1947 से चली आ रही बाबा ठाकुर दास एंड संस की शॉप पर कमाल का मिल्क केक मिलता है. ये दुकान अलवर की मशहूर कलाकंद के लिए जानी जाती है. इसका स्वाद जितना बेजोड़ है, इस मिठाई को बनाने की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है.