scorecardresearch

Ahmedabad में प्लास्टिक कचरे से कमाल, रिसाइकल कर बनाई रिफ्लेक्टर जैकेट... देखिए ये रिपोर्ट

अहमदाबाद में एक हज़ार किलो प्लास्टिक के कचरे से बेंच और रिफ्लैक्टर जैकेट्स बनाए गए हैं. जो अब नगर निगम के कर्मचारियों के काम आएंगे. ये प्लास्टिक कचरा हाल ही में खेले गए वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले के दौरान का है जिसे बाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम से इकट्ठा किया गया था. और अब नगर निगम ने एक संस्था की मदद से इससे ज़रूरी चीजें बना ली गई हैं. जो उनके काम आएंगी.

In Ahmedabad, benches and reflector jackets have been made from one thousand kilos of plastic waste. Which will now be useful to the Municipal Corporation employees. This plastic waste is from the recently played World Cup final match which was later collected from Narendra Modi Stadium.