scorecardresearch

Animals Catwalk: गाय, भैंस और घोड़ा ने रैंप पर जमकर दिखाया खूबसूरती और फैशन के जलवा

हरियाणा के चरखी दादरी में तीन दिन चली राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी मेला में जहां पशुओं ने रैंप पर जमकर खूबसूरती और फैशन के जलवे बि‍खेरे वहीं इस अनूठी फैशन परेड में विभिन्न प्रजातियों के पशुओं ने 'कैटवॉक' कर वाही-वाही लूटी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों व अधिकारियों संग मेला में गाय को हरा चारा व गुड़ खिलाड़कर पशुपालकों का हौसला बढ़ाया और कहा कि पशुधन के केवल धन नहीं बल्कि किसान का साथी, किसान का परिवार है. इस दौरान सीएम ने प्रदर्शनी में विजेता बने पशुपालकों को लाखों के इनाम वितरित कर सम्मानित किया. साथ ही लक्की ड्रा के माध्यम से ट्रैक्टर, बुलेट बाइक, स्कूटी सहित कई इनाम किसानों को मिले.

In Haryana's Charkhi Dadri State Level Livestock Exhibition Fair, where animals flaunted beauty and fashion on the ramp for three days, in this unique fashion parade, animals of different species stole applause by 'catwalk'. Chief Minister Manohar Lal along with ministers and officials encouraged cattle rearers by feeding them green fodder and jaggery at the fair and said that livestock is not just money but the farmer's companion, the farmer's family. During this, the CM honored the winners of the exhibition by distributing prizes worth lakhs to the cattle herders. Along with this, farmers got many prizes including tractor, bullet bike, scooty through lucky draw.