scorecardresearch

Anna Dosa in Delhi: राजधानी में साउथ के खाने के स्वाद, Taste चखने दूर-दूर से आते हैं लोग

देश का जायका चखाने में आज हम साउथ का डोसा-वड़ा लेकर आए हैं. दिलचस्प बात ये है कि साउथ का ये Taste दिल्ली में चखने को मिल रहा है. यहां दरअसल लोधी रोड पर फेमस वड़ा डोसा है जो पिछले 20 साल से लोगों को दक्षिण का स्वाद चखा रहा है. लोग इसे 'अन्ना डोसा' के नाम से पुकारते हैं.