scorecardresearch

Floating House: Bihar के बेटे ने दिखाया अद्भुत कारीगरी का नमूना, बना दिया तैरता मकान

बिहार के आरा में एक इंजीनियर ने पानी पर तैरता आशियाना बनाया है. गंगा की लहरों पर तैरता ये घर अपने आप में अद्भुत कारीगरी का नमूना है. और इस पहल का मकसद बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को बचाने के साथ-साथ इको टूरिज़्म को बढ़ावा देना है. खास बात ये है कि नदी पर तैरते इस खूबसूरत मकान को महज छह लाख रुपये की लागत से बनाया गया है.

An engineer has built a floating house on water in Arrah, Bihar. This house floating on the waves of Ganga is in itself an example of amazing workmanship. And the aim of this initiative is to save the people trapped in flood disaster as well as to promote eco-tourism.