scorecardresearch

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के इस गांव में बेटा-बेटी एक बराबर का बड़ा संदेश, बच्चियों के जन्म होने पर मनाते हैं जश्न

देश में कई जगह ऐसी हैं, जहां बेटियों के पैदा होने को लेकर समाज में अलग नज़रिया रखा जाता है.लेकिन हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक ऐसा गांव है, जहां के लोग बच्चियों के पैदा होने पर जश्न मनाते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे बेटों को लेकर उत्सव मनाया जाता है.इस बार भी वहां बेटियों के जन्म पर बड़ा आयोजन हुआ.

The people of Pukar village in Lahaul Spiti tribal district of Himachal Pradesh are setting an example in the awareness campaign regarding gender equality and female foeticide. Watch the Video to Know More.