अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का. जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. संघर्ष सब करते हैं लेकिन अगर संकट पहचान का हो तो ये संघर्ष कई गुना बड़ा हो जाता है. चंडीगढ़ के ट्रांसजेंडर सौरव किट्टू का संघर्ष भी कुछ ऐसा ही है. सौरव चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं. उसके लिए जो संघर्ष उन्होंने किया उसकी तारीफ होनी चाहिए.
Now let's turn to the path of progress. Where there are such news which shows the progress, progress and capability of the people of the country. Everyone struggles, but if the crisis is of identity, then this struggle becomes manifold.