scorecardresearch

Mitti Cafe: सुप्रीम कोर्ट परिसर में दिव्यांग चलाएंगे स्पेशल कैफे, CJI चंद्रचूड़ ने किया मिट्टी कैफे का उद्घाटन

अलीना आलम का मिट्टी कैफे इसी सोच के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है. इन दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की उनकी कोशिश हर दिन एक नया मुकाम हासिल कर रही है. सुप्रीम कोर्ट परिसर में मिट्टी कैफे खुलना भी इनमें से एक है. जी हां देशभर में चुनिंदा 38 जगहों पर खुले मिट्टी कैफे में अब सुप्रीम कोर्ट परिसर भी शामिल हो गया है. देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में खुले इस मिट्टी कैफे का उद्घाटन किया. इस मौके पर वो दिव्यांगों का हाथ थामे चलते नज़र आए. उन्होंने उम्मीद जताई की वकील उनकी इस पहल का समर्थन करेंगे. मिट्टी कैफे के ख़ास कर्मचारियों के लिए ये किसी सपने से कम नहीं था. CJI का स्वागत करने वाले स्वामी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Mitti Cafe, famous for its special initiative, has now opened in the Supreme Court also. Chief Justice of the country Justice DY Chandrachud approved the opening of Mitti Café in the Supreme Court premises and also inaugurated it with his own hands.