scorecardresearch

Heatwave 2024: चिलचिलाती गर्मी आते ही मिट्टी के मटकों की डिमांड बढ़ी, जानिए इसके फायदे

गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा ज़ोर पकड़ रहा है. लिहाजा गर्मी की खास खरीदारी शुरू हो गई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है मटके या सुराही का. जाहिर है ये गर्मी से बचने का सबसे सटीक और कारगर देसी जुगाड़ है. इन मटकों को खरीदने के पीछे इन खरीदारों की अपनी-अपनी वजह हैं.

Summers are here. The mercury is rising in many areas of North India. So the special summer shopping has started. At the top of this list stands clay pitcher. Obviously this is the most accurate and effective home remedy to escape from the heat. The buyers have their own reasons behind purchasing these pots.